अगले पांच साल तक कोलकाता में होगा डूरंड कप

Durand Cup को लेकर एक बड़ा फैसला किया गया है। अगले पांच साल तक Durand Cup की मेजबानी कोलकाता को मिली है। डूरंड कप एशिया का सबसे पुराना फुटबाल टूर्नामेंट है लेकिन इसको ज्यादा लाइमलाइट नहीं मिल सकी है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 07:37 AM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 07:37 AM (IST)
अगले पांच साल तक कोलकाता में होगा डूरंड कप
Durand Cup कोलकाता में खेला जाएगा (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। एशिया का सबसे पुराना फुटबाल टूर्नामेंट डूरंड कप अगले पांच साल तक कोलकाता में खेला जाएगा। भारतीय सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल केके रेप्सवाल ने गुरुवार को यह जानकारी दी। टूर्नामेंट का 130वां सत्र रविवार से कोलकाता में शुरू होगा। इससे पहले 2019 में भी इसका आयोजन कोलकाता में किया गया था, जबकि यह दिल्ली में खेला जाता रहा है।

डूरंड कप के प्रमुख रेप्सवाल ने कहा, "पिछली बार कोलकाता में टूर्नामेंट को लेकर उत्साह से हम काफी अभिभूत हैं और समिति ने इसीलिए अगले पांच साल तक इसका आयोजन यहीं करने का फैसला किया है।" टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी, जिनमें पांच इंडियन सुपर लीग क्लब भी हैं। इन्हें चार समूहों में बांटा गया है और हर समूह से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल खेलेंगी।

बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिश्वास ने 130वें डूरंड कप के लिए दर्शकों की उपस्थिति मानदंडों के बारे में बताया कि कोरोना महामारी के चलते शुरुआत में स्टैंड्स में दर्शकों की कम से कम उपस्थिति होगी। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार ने स्टेडियमों के अंदर 50 फीसद क्षमता की अनुमति दी है, लेकिन डूरंड कप टूर्नामेंट समिति ने कोरोना महामारी के मद्देनजर न्यूनतम उपस्थिति की अनुमति देने का फैसला किया है और फिर धीरे-धीरे टूर्नामेंट के अंतिम चरण की ओर बढ़ने और सब कुछ ठीक रहने पर सरकार 50 फीसद उपस्थिति की अनुमति देगी।

chat bot
आपका साथी