फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक अपील से कोका कोला को लगा 29,300 करोड़ रुपये का चूना

रोनाल्डो ने यूरो कप के दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस में अपने फैंस से कोका कोला की जगह पानी पीने की अपील कर डाली। उनकी इस अपील से कोका कोला को एक ही दिन में 29300 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:10 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:17 PM (IST)
फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक अपील से कोका कोला को लगा 29,300 करोड़ रुपये का चूना
पुर्तगाल फुटबॉल टीम के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। पुर्तगाल फुटबॉल टीम के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरो कप में इन दिनों अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रोनाल्डो की पहचान एक आक्रामक खिलाड़ी के तौर पर है और उनका ये तेवर मैदान के बाहर भी नजर आता है। यूरो कप के पहले ही मैच में पुर्तगाल ने मैच के आखिरी पलों में रोनाल्डो के दो गोल की मदद से हंगरी को 3-0 से हराया और बेहतरीन शुरुआत की। इस गोल की मदद से वो यूरो कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए और उन्होंने इस मामले में पहले नंबर पर चल रहे माइकल प्लातिनी को पीछे छोड़ दिया। रोनाल्डो को अब यूरो कप में 11 गोल हो गए जबकि प्लातिनी को 9 गोल थे। 

इस मैच से पहले रोनाल्डो ने कुछ ऐसा किया कि वो बेहद चर्चा में आ गए। दरअसल मैच से पहले जब रोनाल्डो प्रेस कांफ्रेंस में आए तब टेबल पर उन्होंने कोका कोला की बोतल रखी देखी। इसके बाद उन्होंने कोका कोला की बोतल को दूर रख दिया और फिर पानी की बोतल उठाई साथ ही अपने फैंस से आग्रह किया कि वो कोका कोला पीने की जगह पानी पीने को तरजीह दें। रोनाल्डो की इस अपील के बाद कोका कोला का भारी घाटा सहना पड़ा। द डेली स्टार के मुताबिक उनकी इस अपील के बाद कोका कोला के शेयर में 1.6 फीसदी की गिरावट आ गई और कंपनी को एक ही दिन में 4 अरब डॉलर यानी 29,300 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पडा साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 242 अबर डॉलर से नीचे गिरकर 238 अरब डॉलर पर आ गया। 

👀 @Cristiano moving the sugary/unhealthy drinks and instead telling people to drink water… #Euro2020 pic.twitter.com/gcfssmmJ0r

— Samantha Quek (@SamanthaQuek) June 14, 2021

यूरो कप में पुर्तगाल और हंगरी के बीच खेला गया मैच एकतरफा रहा और रोनाल्डो की टीम ने हंगरी को 3-0 से पीट दिया। पुर्तगाल की तरफ से जो तीनों गोल किए गए वो दूसरे हाफ में हुए। पुर्तगाल की तरफ से पहला गोल गुरेरा ने 84वें मिनट में किया जबकि रोनाल्डो ने 87वें मिनट में पेनाल्टी के जरिए गोल हासिल किया और फिर अतिरिक्त समय में भी उन्होंने टीम के लिए तीसरा और अपना दूसरा गोल दागा। रोनाल्डो का ये पांचवां यूरो कप है और इंटरनेशनल फुटबॉल करियर में उन्होंने अब तक कुल 106 गोल किए हैं। 

chat bot
आपका साथी