क्रिस्टियानो रोनाल्डो बने फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी, जोसेफ बिकान को छोड़ा पीछे

Cristiano Ronaldo becomes greatest goalscorer in history of football पुर्तगाल और जुवेंटस के सुपरस्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। रोनाल्डो ने जोसेफ बिकान के 759 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:45 PM (IST)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो बने फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी, जोसेफ बिकान को छोड़ा पीछे
पुर्तगाल और जुवेंटस के सुपरस्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोम, एपी। पुर्तगाल और जुवेंटस के सुपरस्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। रोनाल्डो की टीम जुवेंटस ने नापोली को 2-0 से शिकस्त देकर इटेलियन सुपर कप का खिताब नौवीं बार जीता और इस मैच में रोनाल्डो ने भी गोल किया। यह उनके करियर का 760वां गोल है। अब रोनाल्डो दुनिया में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए।

रोनाल्डो ने जोसेफ बिकान के 759 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। रोनाल्डो ने जुवेंटस के लिए चौथा खिताब जीता है। रोनाल्डो ने इस खिताबी जीत पर खुशी जताते हुए कहा, 'मैं इटली में अपने चौथे खिताब को लेकर बहुत खुश हूं। मैं जुवेंटस से प्यार करता हूं और चाहता हूं कि यह टीम हमेशा जीतती रहे।'

कोहली की किस बात ने बढ़ाया हौसला और किसका विकेट रहा सबसे फेवरेट, मो. सिराज ने बताया

रोनाल्डो के चिर प्रतिद्वंद्वी लियोन मेसी हाल ही में स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ गोल नहीं कर पाए थे और टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही मेसी को इस मैच में बार्सिलोना के लिए खेलते हुए पहली बार रेड कार्ड दिखाया गया था और बाद में उन पर दो मैचों का प्रतिबंध भी लगा।

वहीं, रोनाल्डो ने फाइनल मैच में गोल किया और साथ ही विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। रोनाल्डो ने 64वें मिनट में बायें पैर से गोल करके जुवेंटस को बढ़त दिलाई। नापोली के पास मैच को अतिरिक्त समय तक खींचने का मौका था, लेकिन उसके कप्तान लोरेंजो इनसाइन आखिरी क्षणों में मिली पेनाल्टी पर गोल नहीं कर पाए। अल्वारो मोराता ने इंजुरी टाइम के पांचवें मिनट में जुवेंटस की तरफ से दूसरा गोल करके उसकी खिताबी जीत सुनिश्चित की। इसके साथ ही जुवेंटस के मैनेजर आंद्रे पिर्लो की मैनेजर के रूप में यह पहली खिताबी ट्रॉफी है।

ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटने के बाद सीधा पिता के कब्र पर गए मोहम्मद सिराज

chat bot
आपका साथी