Fact Check Story : रघुपति राघव राजा राम भजन से नहीं हटाया गया कोई शब्‍द, वायरल पोस्‍ट है फर्जी

विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल पोस्‍ट फर्जी साबित हुई। जांच में पता चला कि रघुपति राघव राजाराम भजन से ईश्‍वर अल्‍लाह तेरो नाम वाली लाइन नहीं हटाई गई थी। हंस राज हंस के ओरिजनल वीडियो में से एक क्लिप को एडिट करके वायरल किया गया।

By TilakrajEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:25 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:25 AM (IST)
Fact Check Story : रघुपति राघव राजा राम भजन से नहीं हटाया गया कोई शब्‍द, वायरल पोस्‍ट है फर्जी
किसी ने ओरिजनल वीडियो में से कुछ हिस्‍सा शरारतपूर्वक काटकर वायरल कर दिया

नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफॉर्म्स पर भाजपा सांसद हंस राज हंस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्‍हें रघुपति राघव राजा राम भजन गाते हुए देखा जा सकता है। 1:24 मिनट के इस वीडियो को वायरल करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि रघुपति राघव राजा राम भजन में से ईश्‍वर अल्‍लाह तेरो नाम हटाकर जय श्रीराम, सीताराम करवा दिया गया है। इसके लिए यूजर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्‍यवाद अदा कर रहे हैं। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की विस्‍तार से जांच की। पड़ताल के दौरान कई ऑनलाइन टूल्‍स के अलावा भाजपा सांसद से भी बात की गई।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की सच्‍चाई जानने के लिए सबसे पहले अलग-अलग कीवर्ड टाइप करके यूट्यूब पर ओरिजनल वीडियो सर्च करना शुरू किया। हमें कई ओरिजनल वीडियो मिले, जिसमें हंस राज हंस को 'ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान' गाते हुए सुना जा सकता है। यह वीडियो गांधी स्मृति का था।

जांच को आगे बढ़ाते हुए भाजपा सांसद हंस राज हंस से संपर्क किया गया। उन्‍होंने बताया कि वायरल पोस्‍ट फर्जी है। किसी ने ओरिजनल वीडियो में से कुछ हिस्‍सा शरारतपूर्वक काटकर वायरल कर दिया है।

विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल पोस्‍ट फर्जी साबित हुई। जांच में पता चला कि रघुपति राघव राजाराम भजन से ईश्‍वर अल्‍लाह तेरो नाम वाली लाइन नहीं हटाई गई थी। हंस राज हंस के ओरिजनल वीडियो में से एक क्लिप को एडिट करके वायरल किया गया।

विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी