Fact Check Story: RSS सदस्यों के साथ ब्रिटेन की महारानी की यह तस्वीर मॉर्फेड है

पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि आरएसएस स्वयंसेवकों ने ब्रिटेन की महारानी को सलामी दी थी। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में दावा गलत साबित हुआ। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्टे फर्जी साबित हुई।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:28 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:28 PM (IST)
Fact Check Story: RSS सदस्यों के साथ ब्रिटेन की महारानी की यह तस्वीर मॉर्फेड है
Fact Check Story: RSS सदस्यों के साथ ब्रिटेन की महारानी की यह तस्वीर मॉर्फेड है

नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब क्लेम्स वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक दावा वायरल हो रहा है जहाँ एक तस्वीर में आरएसएस की यूनिफार्म पहने कुछ युवाओं को ब्रिटेन की महारानी से सामने खड़ा देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि आरएसएस स्वयंसेवकों ने ब्रिटेन की महारानी को सलामी दी थी। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में दावा गलत साबित हुआ।

विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की सत्यता को जांचने के लिए गूगल रिवर्स इमेज टूल की मदद ली। विश्वास न्यूज़ को आरएसएस स्वयंसेवकों की यह तस्वीर nagpurtoday dot in पर 2013 में पब्लिश्ड एक खबर में मिली। यहाँ मौजूद इस तस्वीर में इन स्वयंसेवकों के सामने कोई नहीं खड़ा था। विश्वास न्यूज़ को यह तस्वीर deccanchronicle पर भी मिली। यहाँ मौजूद तस्वीर में भी इन स्वयंसेवकों के सामने ब्रिटेन की महारानी नहीं थीं।

अब विश्वास न्यूज़ ने महारानी वाले पोर्शन को काट कर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। यह तस्वीर thenational.scot/news पर मिली। यहाँ मौजूद इस तस्वीर में ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के सामने कुछ नाइजीरियाई जवान खड़े थे।

विश्वास न्यूज़ ने इस विषय में आरएसएस नेता राजीव तुली से संपर्क साधा। उन्होंने कहा “यह तस्वीर एडिटेड है। संघ के विषय में लंबे समय से इस प्रकार के अभियान चल रहे हैं। परंतु इन सबसे संघ की नहीं, बल्कि विरोधियों की साख कम हो रही और संघ का काम लगातार बढ़ रहा है।”

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्टे फर्जी साबित हुई। असल में यह तस्वीर एडिटेड है। दो अलग- अलग तस्वीरों को जोड़कर यह तस्वीर बनायी गयी है।

इस खबर विस्तार से विश्वास न्यूज़ की वेबसाइट पर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी