Fact Check Story: यह कोई असली चमत्कार नहीं है; भ्रम फैलाने के इरादे से नल्लम्मा देवी की प्रतिमा पर चिपकाई गयी थीं प्लास्टिक की आँखें

विश्वास न्यूज ने इसको लेकर हुबली टाउन पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल संगय्या इंगलिगी स्वामी से बात की जो 2019 में इस घटना के समय पोस्टेड थे। संगय्या स्वामी ने कहा कि यह घटना 2019 की है जब कुछ लोगों ने इस मूर्तिनुमा पत्थर पर नकली आँखे चिपका दी थीं।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 10:23 PM (IST)
Fact Check Story: यह कोई असली चमत्कार नहीं है; भ्रम फैलाने के इरादे से नल्लम्मा देवी की प्रतिमा पर चिपकाई गयी थीं प्लास्टिक की आँखें
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है

नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। अक्सर हमारे सामने आस्था के नाम पर झूठ और भ्रम परोसा जाता है। ऐसा ही एक भ्रम आज कल सोशल मीडिया पर वायरल है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पत्थर पर आँखें लगी हुई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि यह कर्नाटक के हुबली की नल्लम्मा देवी ने आँखें खोल दी हैं। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है।

विश्वास न्यूज ने इस दावे की पड़ताल के लिए इस वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो यह तस्वीर द हिन्दू की एक 2019 की खबर में मिली। खबर के अनुसार 'मंदिर को बचाने के लिए देवी के आंखें खोलने की खबर फैलाते श्रद्धालु; पुलिस ने किया बेनकाब: रेलवे संपत्ति पर स्थित एक छोटे से मंदिर को बचाने के लिए, हुबली में मंटूर रोड के कुछ निवासियों ने कथित तौर पर एक 'चमत्कार' बनाने की कोशिश की, जिसे अंततः पुलिस ने उजागर कर दिया। पुलिस को संदेह है कि यह करतूत उन लोगों द्वारा की गयी जो यह संदेश फैलाकर मंदिर को बचाना चाहते थे कि देवी 'शक्तिशाली' हैं और मूर्ति को स्थानांतरित करने का कोई भी कदम 'खतरनाक' होगा।'

विश्वास न्यूज ने इस विषय में हुबली टाउन पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल संगय्या इंगलिगी स्वामी से बात की, जो 2019 में इस घटना के समय पोस्टेड थे। संगय्या स्वामी ने कहा कि यह घटना 2019 की है जब कुछ लोगों ने इस मूर्तिनुमा पत्थर पर नकली आँखे चिपका दी थीं।

निष्कर्ष

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असली वीडियो 2019 का है जब रेलवे संपत्ति पर स्थित एक छोटे से मंदिर को बचाने के लिए, हुबली में मंटूर रोड के कुछ निवासियों ने कथित तौर पर एक 'चमत्कार' दिखाने की कोशिश की थी, जिसे अंत में पुलिस ने उजागर कर दिया था। पुलिस के अनुसार इस नल्लम्मा देवी की प्रतिमाँ पर प्लास्टिक की आँखें चिपकायी गयीं थीं।

इस पूरी खबर को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी