Fact Check Story: रिफाइनरी में लगी आग का पुराना वीडियो, सोशल मीडिया पर बरौनी ऑयल रिफाइनरी के नाम पर वायरल

वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं की यह वीडियो बिहार के बरौनी ऑयल रिफाइनरी में लगी आग का वीडियो है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल की तो पता चला की यह वीडियो बिहार के बरौनी ऑयल रिफाइनरी का नहीं है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:18 PM (IST)
Fact Check Story: रिफाइनरी में लगी आग का पुराना वीडियो, सोशल मीडिया पर बरौनी ऑयल रिफाइनरी के नाम पर वायरल
वीडियो बिहार के बरौनी ऑयल रिफाइनरी में लगी आग का वीडियो

 नई दिल्‍ली, विश्वास न्यूज। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग टीम विश्वास न्यूज़ ने पाया की एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैक्ट्री के अंदर भीषण आग लगी हुई देखा जा सकता है। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं की यह वीडियो बिहार के बरौनी ऑयल रिफाइनरी में लगी आग का वीडियो है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल की तो पता चला की यह वीडियो बिहार के बरौनी ऑयल रिफाइनरी का नहीं है।

वीडियो की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले विश्वास ने वीडियो को इनविड टूल में डाला और कीफ्रेम्स को सर्च किया। यह वीडियो एक फेसबुक पेज पर 24 मई 2017 को अपलोड हुआ मिला। यहाँ हूबहू इसी वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में इस्ला रिफाइनरी ऑयल लिखा गया है।

जब विश्वास न्यूज़ ने गूगल पर इस्ला रिफाइनरी ऑयल सर्च किया तो एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ यही वायरल वीडियो मिला। यहाँ भी वीडियो को शेयर करते हुए डिस्क्रिप्शन में बताया गया की यह 2017 में इस्ला रिफाइनरी ऑयल में हुए हादसे का वीडियो है।

वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिये विश्वास न्यूज़ ने बेगूसराय के ब्यूरो चीफ रूपेश सिंह से संपर्क किया और वायरल वीडियो उनके साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह वीडियो बेगूसराय स्थित बरौनी रिफाइनरी का नहीं है। यहाँ रिफाइनरी में धमाका हुआ था। आग नहीं लगी थी, जबकि वायरल वीडियो में भीषण आग नज़र आ रही है।

विश्वास न्यूज की इस फैक्ट चेक स्टोरी को विस्तार से पढ़ने और झूठे दावे की पोल खोलने का स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस देखने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी