Fact Check Story : जैन मंदिर का पुराना वीडियो अब राम मंदिर के नाम से वायरल

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो के बारे में और अधिक जानने के लिए गुजरात के वरिष्‍ठ पत्रकार प्रशांत नेमा से भी संपर्क किया। उन्‍होंने विश्‍वास न्‍यूज की सच्‍चाई बताते हुए बताया कि वायरल वीडियो चूली जैन टेंपल का है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 07:32 PM (IST)
Fact Check Story : जैन मंदिर का पुराना वीडियो अब राम मंदिर के नाम से वायरल
कुछ चैनलों ने अयोध्‍या के फर्जी दावे के साथ भी वीडियो को अपलोड किया था

नई दिल्‍ली, विश्वास न्यूज। सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्लेटफार्म्स पर एक बार फिर से एक जैन मंदिर का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसे कुछ लोग अयोध्‍या के राम मंदिर का वीडियो बताकर वायरल कर रहे हैं। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो की जब विस्‍तार से जांच की तो सच सामने आ गया। दरअसल वायरल वीडियो गुजरात के चूली जैन मंदिर का पुराना वीडियो निकला। पड़ताल के लिए विश्‍वास न्‍यूज ने आनलाइन टूल्‍स के अलावा गुजरात में भी संपर्क किया।

सबसे पहले आनलाइन टूल InVID का इस्‍तेमाल किया गया। इस टूल के माध्‍यम से कई ग्रैब्‍स निकाले गए और फिर इसे गूगल रिवर्स इमेज टूल के माध्‍यम से सर्च किया। ओरिजनल वीडियो हमें कई यूट्यूब चैनलों पर मिला। जहां इस वीडियो को गुजरात का चूली जैन टेंपल बताया गया। कुछ चैनलों ने अयोध्‍या के फर्जी दावे के साथ भी वीडियो को अपलोड किया था।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो के बारे में और अधिक जानने के लिए गुजरात के वरिष्‍ठ पत्रकार प्रशांत नेमा से भी संपर्क किया। उन्‍होंने विश्‍वास न्‍यूज की सच्‍चाई बताते हुए बताया कि वायरल वीडियो चूली जैन टेंपल का है। यह मंदिर काफी फेमस है। इस वीडियो का कहीं से भी अयोध्‍या के राम मंदिर से कोई संबंध नहीं है। वायरल पोस्‍ट पूरी तरह फर्जी है।

विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में अयोध्‍या के नाम पर वायरल पोस्‍ट पूरी तरह फर्जी निकली। कुछ लोग जानबूझ कर इस वीडियो को अयोध्‍या का राम मंदिर बताकर वायरल कर रहे हैं।

विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी