Fact Check Story : नागपुर के निर्माणाधीन पुल के गिरे हुए हिस्‍से को अहमदाबाद का बताकर किया गया था वायरल

कुछ तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें एक निर्माणाधीन पुल के एक हिस्‍से को जमीन पर गिरे हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इन तस्‍वीरों को अहमदाबाद का बता रहे हैं। फैक्‍ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। जानें वायरल पोस्‍ट की असलियत...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:26 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:35 PM (IST)
Fact Check Story : नागपुर के निर्माणाधीन पुल के गिरे हुए हिस्‍से को अहमदाबाद का बताकर किया गया था वायरल
कुछ तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें एक निर्माणाधीन पुल को जमीन पर गिरे हुए देखा जा सकता है।

नई दिल्‍ली [विश्‍वास न्‍यूज]। फेसबुक से लेकर ट्विटर तक पर कुछ तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। इसमें एक निर्माणाधीन पुल के एक हिस्‍से को जमीन पर गिरे हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इन तस्‍वीरों को अपने अकाउंट से शेयर करते हुए अहमदाबाद का बता रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि गुजरात में यह घटना हुई है। राज्‍य की राजधानी अहमदाबाद के अजीत मिल के पास यह हादसा हुआ है। फैक्‍ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। छानबीन में पाया गया कि तस्‍वीर का अहमदाबाद से कोई संबंध नहीं है।

वायरल पोस्‍ट की स्‍कैनिंग में पाया गया कि यह घटना महाराष्‍ट्र के नागपुर में हुई है। इसी क्‍लू के आधार पर विश्‍वास न्‍यूज ने गूगल सर्च की मदद ली। कुछ मीडिया रिपोटर्स और यूट्यूब पर घटना से संबंधित वीडियो मिले। इनमें बताया गया कि महाराष्ट्र के नागपुर के कलमना इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दो पिलर के बीच के सेगमेंट का एक हिस्सा नीचे गिर गया।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट के संबंध में दैनिक जागरण, अहमदाबाद के वरिष्‍ठ संवाददाता शत्रुघ्न शर्मा से संपर्क किया। उन्‍होंने बताया, 'पिछले कुछ दिनों से अहमदाबाद के नाम कुछ फोटो तथा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो यहां के नहीं है। अहमदाबाद मैं ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। फोटो या वीडियो में दिखाई दे रहे दृश्य अहमदाबाद के नहीं हैं।'

विश्‍वास न्‍यूज की जांच में अहमदाबाद में पुल गिरने का दावा करने वाली वायरल पोस्‍ट भ्रामक साबित हुई। ऐसी कोई घटना अहमदाबाद में नहीं हुई। नागपुर में हुए एक हादसे की कुछ तस्‍वीरों को अहमदाबाद की बता कर वायरल किया जा रहा है। विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- अहमदाबाद में नहीं, नागपुर में गिरा था निर्माणाधीन पुल का ए‍क हिस्‍सा, वायरल पोस्‍ट भ्रामक है

chat bot
आपका साथी