Vidya Balan की 'शकुंतला देवी' सबसे अधिक देखी जाने वाली दूसरी फ़िल्म, पहली तो आपको पता ही है!

Shakuntala Devi Second Most Watched Film शकुंतला देवी 31 जुलाई को रिलीज़ हुई थी। विद्या बालन ने फ़िल्म में शीर्षक रोल में थीं। फ़िल्म में विद्या की अदाकारी को काफ़ी सराहा गया। फ़िल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:16 PM (IST)
Vidya Balan की 'शकुंतला देवी' सबसे अधिक देखी जाने वाली दूसरी फ़िल्म, पहली तो आपको पता ही है!
Vidya Balan की 'शकुंतला देवी' सबसे अधिक देखी जाने वाली दूसरी फ़िल्म, पहली तो आपको पता ही है!

नई दिल्ली, जेएनएन। अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई विद्या बालन की शकुंतला देवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक देखी जाने वाली दूसरी फ़िल्म बन गयी है। ओमेक्स मीडिया के रिसर्च में यह सामने आया है। पहले स्थान पर सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म दिल बेचारा है, जो डिज़्नी प्ल हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज़ हुई थी।

ओमेक्स मीडिया ने टॉप 10 डायरेक्ट टू ओटीटी फ़िल्मों की सूची जारी की है। यह सूची दर्शकों की च्वाइस के आधार पर तैयार की गयी है। इस सूची में 81 रेटिंग के साथ दिल बेचारा पहले और 71 रेटिंग के साथ शुकंतला देवी दूसरे स्थान पर है। शकुंतला देवी 31 जुलाई को रिलीज़ हुई थी। विद्या बालन ने फ़िल्म में शीर्षक रोल में थीं। फ़िल्म में विद्या की अदाकारी को काफ़ी सराहा गया। फ़िल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया। 

Most-liked Indian OTT films, based on audience engagement: Recent releases @DisneyPlusHS's Dil Bechara and @PrimeVideoIN's Shakuntala Devi take the top spots on the all-time list #OrmaxWOM #OrmaxAdvocacyScore pic.twitter.com/0rGoG0UefM

— Ormax Media (@OrmaxMedia) August 11, 2020

नेटफ्लिक्स की एंथॉलॉजी फ़िल्म लस्ट स्टोरीज़ 66 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है। विक्की कौशल की लव पर स्कायर फुट 62 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर रही है। वहीं, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आयी लूटकेस  60 रेटिंग के साथ पांचवें पायदान पर है। 

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आयी नवाज़उद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की फ़िल्म रात अकेली है 58 अंकों के साथ छठे स्थान पर रही। कियारा आडवाणी की गिल्टी (58), इमरान हाशमी की टाइगर्स (58), अमिताभ बच्चन-आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो (57) और विनय पाठक की चिंटू का पाठक (57) ऑल टाइम फ़िल्मों की सूची में क्रमश: सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं।

कोरोना वायरस लॉकडाउन में सिनेमाघर बंद होने से ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता में ख़ूब उछाल आया है। कई बड़ी हिंदी फ़िल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई हैं। नेटफ्लिक्स पर हाल ही में गुंजन सक्सेना रिलीज़ हुई है। आने वाले समय में अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम, अजय देवगन की भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया और अभिषेक बच्चन की द बिग बुल भी ओटीटी पर ही आएंगी। 

chat bot
आपका साथी