Upcoming Web Series & Movies: द लास्ट आवर, सिनेमाबंदी, द अलमा मैटर्स... इस वीकेंड में मनोरंजन के लिए हाज़िर हैं ये वेब सीरीज़ और मूवीज़

13 मई को राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई के साथ सलमान ख़ान ओटीटी की दुनिया में क़दम रख रहे हैं। राधे ज़ीप्लेक्स पर Pay Per View के आधार पर रिलीज़ की जा रही है। इसके अलावा डीटीएच पर भी फ़िल्म इसी आधार पर उपलब्ध रहेगी।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:22 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:42 PM (IST)
Upcoming Web Series & Movies: द लास्ट आवर, सिनेमाबंदी, द अलमा मैटर्स... इस वीकेंड में मनोरंजन के लिए हाज़िर हैं ये वेब सीरीज़ और मूवीज़
Upcoming Web Series And Movies In This Week. Photo- Instagram, Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस पैनडेमिक के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए यह हफ़्ता काफ़ी अहम है। इस बार कई बड़ी और अहम फ़िल्में विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हो रही हैं। दर्शकों को इस वीकेंड में देखने के लिए काफ़ी वैरायटी उपलब्ध रहेगी। 

14 मई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक नया शो द लास्ट आवर रिलीज़ हो गया है। यह आठ एपिसोड्स का एक सुपरनेचुरल क्राइम इनवेस्टिगेटिव शो है, जिसमें अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर लीड रोल में हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर संजय का यह पहला बड़ा शो है। प्राइम वीडियो की भारत में पहली सुपरनेचुरल सीरीज़ है। सीरीज़ में शहाना गोस्वामी भी अहम किरदार में दिखेंगी। 

 

View this post on Instagram

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

14 मई को निर्माता-निर्देशक राज एंड डीके की फ़िल्म सिनेमा बंदी नेटफ्लिक्स पर आ गयी है। हालांकि, यह इंडी फ़िल्म है, जिसका राज एंड डीके के बैनर डी2आर इंडी ने निर्माण किया है। फ़िल्म की कहानी कुछ पैशनेट लोगों द्वारा फ़िल्म बनाने को हल्के-फुल्के अंदाज़ में दिखाती है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

14 मई को नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज़ द अलमा मैटर्स- इनसाइड द आईआईटी ड्रीम रिलीज़ हुई है। प्रतीक पात्रा और प्रशांत राज निर्देशित इस सीरीज़ में आईआईटी खड़गपुर की दुनिया दिखायी गयी है, जहां युवा अपने सपनों के साथ प्रतिस्पर्द्धा, लिंगवाद और पहचान के लिए संघर्ष करते दिखेंगे। जाने-माने कॉमेडियन विश्व कल्याण रथ भी इस सीरीज़ में फीचर हुए हैं, जो आईआईटी खड़गपुर के विद्यार्थी रहे हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

14 मई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर धनुष की चर्चित तमिल फ़िल्म करनन रिलीज़ हो गयी है। फ़िल्म में धनुष के साथ रजिशा विजयन, नटराजन, योगी बाबू, लाल पॉल आदि अहम किरदारों में हैं। यह फ़िल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और इसे अच्छे रिव्यूज़ मिले थे। फ़िल्म जातिगत संघर्ष पर आधारित है। 

 

View this post on Instagram

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

प्राइम पर 14 मई को नया स्टैंड अप कॉमिक शो मार्केट डाउन है आ गया है। इस शो में स्टैंप अप कॉमेडियन गौरव गुप्ता मनोरंजन कर रहे हैं। 

 

View this post on Instagram

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

14 मई को प्राइम पर द अंडरग्राउंड रेलरोड सीरीज़ शुरू हो गयी है। यह हिस्टोरिकल फिक्शन सीरीज़ है। 1800 के दौर गुलाम अफ्रीकियों और अमेरिकियों में संघर्ष की कहानी दिखायी गयी है। 

 

View this post on Instagram

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

अमेज़न प्राइम पर 15 मई को हॉलीवुड फ़िल्म वंडर वुमन 1984 रिलीज़ होगी। गैल गैडट अभिनीत फ़िल्म पिछले साल भारत में भी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। मगर, अब फैंस इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।

 

View this post on Instagram

A post shared by ZEEPLEX (@zeeplexofficial)

13 मई को सलमान ख़ान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' ज़ी5 (ज़ीप्लेक्स) पर रिलीज़ हो गयी है। इस फ़िल्म के साथ सलमान ख़ान ने ओटीटी की दुनिया में क़दम रख दिया है। राधे ज़ीप्लेक्स पर Pay Per View के आधार पर रिलीज़ की गयी है। इसके अलावा डीटीएच पर भी फ़िल्म इसी आधार पर उपलब्ध है। प्रभुदेवा निर्देशित फ़िल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

chat bot
आपका साथी