मनोरंजन की तगड़ी खुराक लेकर आ रहा है डिज़्नी प्लस हॉटस्टार, नई वेब सीरीज़ और फ़िल्मों का ताबड़तोड़ एलान

Upcoming Web Series and Films मंगलवार को प्लेटफॉर्म ने एक वर्चुअल इवेंट में शोज़ की घोषणा की। इस दौरान वेब सीरीज़ में नज़र आने वाला कलाकार अजय देवगन शबाना आज़मी कुणाल कपूर प्रतीक गांधी सिद्धार्थ ऋचा चड्ढा कीर्ति कुल्हरी शेफाली शाह मौजूद रहे।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:26 AM (IST)
मनोरंजन की तगड़ी खुराक लेकर आ रहा है डिज़्नी प्लस हॉटस्टार, नई वेब सीरीज़ और फ़िल्मों का ताबड़तोड़ एलान
Web Series and films on disney plus hotstar. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने मंगलवार को ताबड़तोड़ कई वेब सीरीज़ और फ़िल्मों का एलान किया। इन वेब सीरीज़ में कुछ के अगले सीज़न शामिल हैं तो कुछ के पहले सीज़न आएंगे। वेब सीरीज़ और फ़िल्में अलग-अलग जॉनर की हैं। पॉलिटिकल थ्रिलर से लेकर क्राइम ड्रामा तक देखने को मिलेंगे। इन सभी वेब सीरीज़ की ख़ासियत होगी इनकी स्टार कास्ट। अजय देवगन, सुष्मिता सेन से लेकर प्रतीक गांधी और सिद्धार्थ इन शोज़ में नज़र आएंगे। 

मंगलवार को प्लेटफॉर्म ने एक वर्चुअल इवेंट में शोज़ की घोषणा की। इस दौरान वेब सीरीज़ में नज़र आने वाला कलाकार अजय देवगन, शबाना आज़मी, कुणाल कपूर, प्रतीक गांधी, सिद्धार्थ, ऋचा चड्ढा, कीर्ति कुल्हरी, शेफाली शाह मौजूद रहे। 

अजय देवगन ने वेब सीरीज़ सिक्स सस्पेक्ट्स का एलान किया, जिसे वो प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह वेब सीरीज़ विकास स्वरूप के नॉवल का अडेप्टेशन है। विकास स्वरूप वहीं है, जिनके नॉवल स्लमडॉग मिलियनरे पर इसी नाम से डैनी बॉयल ने ब्रिटिश फ़िल्म बनायी और कई ऑस्कर अवॉर्ड्स जीत लिये। सिक्स सस्पेक्ट्स का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया कर रहे हैं। इस सीरीज़ में स्कैम 1992 फेम प्रतीक गांधी और ऋचा चड्ढा मुख्य किरदारों में दिखेंगे। 

अजय डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज़ रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस में भी लीड रोल निभा रहे हैं। इस सीरीज़ में एशा देओल उनके साथ दिखेंगी। एशा इस शो से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। वहीं, अजय की फ़िल्म भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया भी इसी प्लेटफॉर्म पर 13 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

अन्य प्रोजेक्ट्स की बात दो हिस्सों में करेंगे। पहले उन शोज़ की बात करते हैं, जिनके दूसरे सीज़न आने वाले हैं। उनकी लिस्ट इस प्रकार है- आर्या सीज़न 2- यह फैमिली क्राइम ड्रामा है, जिसमें सुष्मिता सेन लीड रोल निभाती हैं। राम माधवानी निर्देशित आर्या का पहला सीज़न काफ़ी कामयाब रहा था।  क्रिमिनल जस्टिस 3- यह हॉटस्टार का फ्लैगशिप शो है और अब इसका तीसरा सीज़न आ रहा है। पहले दो सीज़न की तरह इस बार भी शो की लीड स्टार कास्ट का पंकज त्रिपाठी हिस्सा रहेंगे।  स्पेशल ऑप्स 1.5- इस जासूसी शो का एलान प्लेटफॉर्म ने पहले ही कर दिया था। यह स्पेशल ऑप्स के पहले और दूसरे सीज़न के बीच की स्पिन ऑफ़ स्टोरी है, जिसमें हिम्मत सिंह की कहानी दिखायी जाएगी। इस सीरीज़ में केके मेनन और आफताब शिवदसानी मुख्य किरदारों में हैं।  सिटी ऑफ़ ड्रीम्स सीज़न 2- इस पॉलिटिकल थ्रिलर सीरीज़ का दूसरा सीज़न 30 जुलाई को आ रहा है। इस शो में प्रिया बापट, अतुल कुलकर्णी, एजाज़ ख़ान और सचिन पिलगांवकर मुख्य भूमिकाओं में हैं।  द लीजेंड ऑफ़ हनुमान सीज़न 2- इस माइथोलॉजिकल एनीमेशन सीरीज़ के पहले सीज़न में हनुमान के बचपन से लेकर लंका विजय तक के कारनामे दिखाये गये थे। शरद केलकर हनुमान की आवाज़ बनते हैं। 

अब उन शोज़ की बात, जिनके पहले सीज़न आएंगे यानी जनका प्लेटफॉर्म ने पहली बार आधिकारिक एलान किया है।

द एम्पायर- इस ऐतिहासिक पीरियड शो में कुणाल कपूर, शबाना आज़मी, दृष्टि धामी और डीना मोरिया मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह शबाना आज़मी का डिजिटल डेब्यू है।  रूद्र: द ऐज ऑफ़ डार्कनेस- यह अंग्रेज़ी शो का आधिकारिक रीमेक है। इसकी घोषणा पहले हो चुकी है। अजय देवगन और एशा देओल लीड रोल्स में हैं। अजय और एशा का यह वेब सीरीज़ डेब्यू है। ह्यूमेन- यह एक मेडिकल ड्रामा है, जिसमें शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हरी लीड रोल्स में हैं। सिक्स सस्पेक्ट्स- इस मर्डर मिस्ट्री शो में प्रतीक गांधी, ऋचा चड्ढा और आशुतोष राणा मुख्य किरदारों में हैं। एस्केप लाइव- यह टेक्नोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें सिद्धार्थ, जावेद जाफरी और रित्विक साहोर मुख्य किरदारों में हैं। जावेद इस शो से ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, सिद्धार्थ की पहली हिंदी वेब सीरीज़ है, जिसमें वो लीड रोल में हैं। फीयर 1.0- इस सुपरनेचुरल थ्रिलर शो में टिस्का चोपड़ा, सौरभ शुक्ला और राजेश तैलंग मुख्य किरदारों में हैं।  घर्षणा- यह तेलुगु भाषा में बनी क्राइम ड्रामा सीरीज़ है, जिसमें नवीन चंद्र, सरत कुमार और जगपति बाबू लीड रोल्स में हैं।  माई परफेक्ट हस्बैंड- इस तमिल वेब सीरीज़ में बाहुबली फेम सत्यराज मुख्य किरदार में हैं।  फैमिली मैटर्स- इस थ्रिलर शो में मुरली शर्मा, नंदू, अक्षरा गौड़ा और सोनिया अग्रवाल लीड रोल्स में हैं।  दोज़ प्राइसी ठाकुर गर्ल्स- रोमांटिक कॉमेडी शो में अक्षय ओबेरॉय, सहर बाम्बा, राज बब्बर और पूनम ढिल्लों लीड रोल्स में हैं।  डांस प्लस- रेमो डिसूज़ा का डांस रिएलिटी शो भी प्लेटफॉर्म पर आ रहा है। 

अब उन फ़िल्मों की बात जो आने वाले समय में दर्शक डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देखेंगे। प्लेटफॉर्म पर भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया 13 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। यह 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की बैकग्राउंड में बनी फ़िल्म है। सितम्बर में हॉरर-कॉमेडी भूत पुलिस आएगी, जिसमें सैफ़ अली ख़ान, जैकलीन फर्नांडिस, यामी गौतम और अर्जुन कपूर लीड रोल्स में हैं। 

chat bot
आपका साथी