Upcoming Movies & Web Series In June: जून में लगेगा मनोरंजन का मेला, अमिताभ बच्चन समेत देखने को मिलेंगे कई एक्टर्स

Upcoming Movies Web Series In June कल से यानी 5 जून से फ़िल्मों और वेब सीरीज़ की लाइन लगने वाली है। आपको एक बाद एक बेहतरीन कंटेंट देखने को मिलेगा।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 01:31 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 09:43 AM (IST)
Upcoming Movies & Web Series In June: जून में लगेगा मनोरंजन का मेला, अमिताभ बच्चन समेत देखने को मिलेंगे कई एक्टर्स
Upcoming Movies & Web Series In June: जून में लगेगा मनोरंजन का मेला, अमिताभ बच्चन समेत देखने को मिलेंगे कई एक्टर्स

नई दिल्ली, जेएनएन। Upcoming Movies Web Series On June:  गुरुवार यानी 5 जून से वेब सीरीज़ और फ़िल्में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होना शुरू होंगी। एक के बाद कई बेहतरीन फ़िल्मों और सीरीज़ पूरे महीने आपको देखने को मिलेंगी। इसमें अनुराग कश्यप की 'चोक्ड' के साथ शूजित सरकार 'गुलाबो-सिताबो' भी शामिल है। आइए जानते हैं...

अमेज़न प्राइम वीडियो

1. गुलाबो सिताबो- गुलाबो सिताबो पहली ऐसी फ़िल्म है, जो थिएटर्स के रिलीज़ के लिए बनी, लेकिन अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हो रही है। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फ़िल्म 12 जून को प्रीमियर होगी। इसे शूजित सरकार ने निर्देशित किया है। 

2. रसभरी- स्वरा भास्कर स्टारर वेब सीरीज़ रसभरी भी जून में रिलीज़ होने वाली है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यह 19 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इसमें एक ऐसे स्टूडेंट की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी अंग्रेजी टीचर से ही प्यार कर बैठता है। सीरीज़ को शांतनु श्रीवास्तव और निखिल नागेश ने निर्देशित किया है। 

नेटफ्लिक्स

3. स्पेलिंग द ड्रामा- अमेरिका में होने हाने वाले स्पेलिंग बी टूर्नामेंट को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री आने वाली है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे इंडियन अमेरिकन बच्चे सबपर छा जाते हैं। यह 3 जून को रिलीज़ होगी। 

4. चोक्ड: पैसा बोलता है- अनुराग कश्यप 'घोस्ट स्टोरीज़' के बाद अब 'चोक्ड' लेकर आए हैं। इस फ़िल्म को उनके नए प्रोडक्शन हाउस गुड बैड फ़िल्म्स ने बनाया है। इसमें नोटबंदी और उसके इर्द-गिर्द की लाइफ दिखाई गई है। इस फ़िल्म सैयामी खेर और रोशन मैथ्यू मुख्य भूमिका में हैं। चोक्ड 5 जून को स्ट्रीम होगी। 

5. 13 रिज़न वाई सीज़न 4- नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज़ का चौथा सीज़न आने वाला है। यह इसका फाइनल सीज़न भी है, जो इसी नाम के नॉवेल पर आधारित है। यह अमेरिकन सीरीज़ 5 जून को रिलीज़ होगी।

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार

6. फोर्ड वर्सेस फेरारी- डिज़्नी प्लस हॉटस्टार्स पर जून में हिंदी कंटेंट में कुछ खास नहीं आने वाला है। हालांकि, अगर कोई नई घोषणा होती है, तो मामला बदल सकता है। जून में हॉटस्टर पर ऑस्कर जीतने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म फोर्डे वर्सेस फेरारी अपना कदम रखेगी। इसकी काफी चर्चा हो रही है। 

ज़ी-5 और ऑल्ट बालाजी

7. चिंटू का बर्थडे- विनय पाठक स्टारर 'चिंटू का बर्थडे' फ़िल्म ज़ी-5 पर 5 जून को रिलीज़ हो रही है। इसमें इराक में रहने वाले एक भारतीय फैमिली कहानी दिखाई गई है। फेस्टिवल्स में तारीफ बटोरने के बाद अब यह ज़ी-5  पर रिलीज़ होने वाली है। 

8. कहने को हम सफ़र है सीज़न 3- रॉनित रॉय और मोना सिहं स्टारर फैमिली ड्राम सीरीज़ 'कहने को हम सफ़र हैं' का तीसरा सीज़न आने वाला है। इस बार कहानी ठीक पिछले सीज़न के आगे से शुरू हो रही है। यह नया सीरीज़ 6 जून को रिलीज़ होगा। इसे ऑल्ट बालाजी के साथ ज़ी-5 पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। 

9. द कैसीनो- करणबीर बोहरा अपना डिजिटल डेब्यू करने को तैयार हैं। उनकी वेब सीरीज़ द कैसीनो 12 जून को ऑल्ट बालाजी के साथ ज़ी-5 पर स्ट्रीम होगी। इसमें नेपाल में एक कैसीनो को लेकर पारिवारिक लड़ाई की कहानी दिखाई गई है। 

10. ओमेर्टा- हंसल मेहता निर्देशित और राजकुमार स्टारर फ़िल्म ओमेर्टा जून में ही ज़ी-5 पर स्ट्रीम होने वाली है। इस फ़िल्म को साल 2018 में रिलीज़ किया गया था। दो साल बाद यह किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म का हिस्सा बन रही है। इसमें पाकिस्तानी आंतकी उमर सईद शेख की कहानी दिखाई है। ज़ी-5 ने अभी तक किसी फिक्स डेट का एलान नहीं किया है। 

chat bot
आपका साथी