Toofaan Release Date: पैनडेमिक में ब्रेक बाद अमेज़न प्राइम पर अब इस तारीख़ को 'तूफ़ान'! फ़रहान अख़्तर का एलान

अब फ़रहान अख़्तर ने अपनी फ़िल्म तूफ़ान की नई रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है। तूफ़ान अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। बता दें कि फ़रहान ने पैनडेमिक के दौरान भावनात्मक कारणों से तूफ़ान की रिलीज़ स्थगित कर दी थी।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 12:00 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:21 PM (IST)
Toofaan Release Date: पैनडेमिक में ब्रेक बाद अमेज़न प्राइम पर अब इस तारीख़ को 'तूफ़ान'! फ़रहान अख़्तर का एलान
Toofaan releases on 16th July. Photo- Farhan Akhtar

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप देश में धीरे-धीरे थम रहा है और अनलॉक की शुरुआत हो रही है। इसके साथ ही फ़िल्म इंडस्ट्री की गतिविधियां शुरू होने लगी हैं। अक्षय कुमार ने मंगलवार को बेलबॉटम फ़िल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा की थी।

अब फ़रहान अख़्तर ने अपनी फ़िल्म तूफ़ान की नई रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है। तूफ़ान अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। बता दें कि फ़रहान ने पैनडेमिक के दौरान भावनात्मक कारणों से तूफ़ान की रिलीज़ स्थगित कर दी थी। 

बुधवार को फ़रहान ने सोशल मीडिया के ज़रिए इत्तला दी कि फ़िल्म 16 जुलाई को प्राइम पर आएगी। फ़रहान ने फ़िल्म के पोस्टर शेयर करके लिखा- विनम्रता, प्यार और इस देश के लोगों के जूझने की भावना को समर्पित करते हुए हमारी फ़िल्म तूफ़ान 16 जुलाई को आ रही है। 

With humility, love and in dedication to the fighting spirit of the beautiful people of our nation, our film ‘Toofaan’ will be releasing on July 16th. #ToofaanOnPrime

⁰⁰@PrimeVideoIN @excelmovies @ROMPPictures @mrunal0801 @SirPareshRawal @hussainthelal pic.twitter.com/0sd9yZ8Zy0— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 16, 2021

फ़रहान बने बॉक्सर

फ़रहान ने फ़िल्म में एक स्ट्रीट बॉक्सर का किरदार निभाया है। फ़िल्म में मृणाल ठाकुर और परेश रावल अहम भूमिकाओं में हैं। साथ में सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज अहम किरदारों में दिखेंगे। राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ फ़रहान की दूसरी पेशकश है। इससे पहले राकेश ने फ़रहान को भाग मिल्खा भाग में निर्देशित किया था। तूफ़ान के निर्माताओं में ख़ुद फ़रहान, राकेश और रितेश सिधवानी शामिल हैं। स्पोर्ट्स ड्रामा प्राइम के ज़रिए 240 से अधिक देशों के दर्शकों तक पहुंचेगा। 

क्या है कहानी

तूफ़ान की कहानी मुंबई के डोंगरी इलाके में पैदा हुए एक अनाथ लड़के अज्जू की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बड़ा होकर लोकल गुंडा बन जाता है। एक तेज दिमाग और नरमदिल लड़की अनन्या से मुलाकात के बाद उसका जीवन बदल जाता है। अज्जू पर अनन्या का भरोसा उसे अपना जुनून तलाशने के लिए प्रेरित करता है और वह बॉक्सिंग चैंपियन अजीज अली बनने के अपने सफ़र पर निकल पड़ता है।

क्यों स्थगित की थी पहली रिलीज़?

राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित तूफ़ान 21 मई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली थी। फ़रहान की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इस संबंध में एक स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें कहा गया था- भारत में हालात दर्दनाक हैं और एक्सेल एंटरटेनमेंट और आरओएमपी पिक्चर्स हर उस शख़्स के साथ है, जो इस पैनडेमिक से प्रभावित हुआ है।

In Solidarity 🙏🏼 pic.twitter.com/sLnXkXElc4— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 3, 2021

हालात की गंभीरता को देखते हुए, हमारा ध्यान पूरी तरह से अपने कर्मचारियों, उनके परिवार और दूसरे लोगों की सहायता करने पर केंद्रित है। इसलिए, हमने तूफ़ान की रिलीज़ को स्थगित करने का फ़ैसला किया है, जब तक कि हालात सामान्य नहीं हो जाते। रिलीज़ की नई तारीख़ से संबंधित अपडेट आने वाले समय में जारी करेंगे।

chat bot
आपका साथी