Web Series On Surgical Strike: उरी सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे की कहानी बताएगी सोनी लिव की नई वेब सीरीज़, जानिए पूरी डिटेल

Web Series On Surgical Strike सोनी लिव की नई वेब सीरीज़ में उरी सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे की अनसुनी कहानी बताई जाएगी। जानिए पूरी जानकारी।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:59 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 09:31 AM (IST)
Web Series On Surgical Strike: उरी सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे की कहानी बताएगी सोनी लिव की नई वेब सीरीज़, जानिए पूरी डिटेल
Web Series On Surgical Strike: उरी सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे की कहानी बताएगी सोनी लिव की नई वेब सीरीज़, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली, जेएनएन। Web Series On Surgical Strike: साल 2016 में भारतीय सेना के उरी बेस पर आतंकवादी हमले होते हैं। इसके बाद भारतीय सेना पलटवार करते हुए पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकियों के  लॉचिंग पैड्स को तबाह कर देती है। इस पटलवार को भारतीय सरकार सर्जिकल स्ट्राइक का नाम देती है। इस सर्जिकल स्ट्राइक पर विक्की कौशल स्टारर फ़िल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' आ चुकी है। अब सोनी लिव इसी घटना पर आधारित एक वेब सीरीज़ लेकर आ रहा है, जिसमें इसके पीछे की कहानी बताई जाएगी। 

अवरोधः द सीज़ विदइन नाम की इस वेब सीरीज़ में सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी एक अनटोल्ड स्टोरी बताई जाएगी। इस वेब सीरीज़ के ट्रेलर की शुरूआत नीरज कबि की आवाज़ में एक नरेशन के साथ होती है। वो कहते हैं कि इतिहास रातों-रात रचा नहीं जाता और उसके कई पहलू हम तक पहुंच नहीं पाते। उरी सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में हर हिंदुस्तानी जानता है। उसके पीछे की असली कहानी, हिंदुस्तान को जानना अब भी बाकी है। 

वेब सीरीज़ में नीरज कबि, प्राधनमंत्री के सलाहकार की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। नीरज इससे पहले अपनी वेब सीरीज़ पाताल लोक के लिए खूब चर्चा बटोर चुके हैं। वहीं, नीरज के अलावा वेब सीरीज़ में अमित साध भी मुख्य भूमिका हैं। अमित इससे पहले 10 जुलाई को रिलीज़ हुई अभिषेक बच्चन स्टारर वेब सीरीज़ ब्रीद इनटू द शैडोज़ में नज़र आए हैं। इसमें उनकी एक्टिंग की तारीफ भी हुई है। इसके अलावा वह जल्द ही ज़ी-5 की फ़िल्म यारा में विद्युत जामवाल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। 

 इसे भी पढ़िएः 'पाताल लोक' और 'ब्रीद' के बाद आ रही है 'बंदिश बैंडिट्स', जानें- पूरी डिटेल

आपको बता दें कि यह वेब सीरीज़ राहुल सिंह और शिव अरूर की किताब इंडियाज़ मोस्ट फियरलेस पर आधारित है। इसे राज आचार्य ने निर्देशित किया है। अमित और नीरज के अलावा मधुरिमा तुली और विक्रम गोखले भी वेब सीरीज़ में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सोनी लिव इस वेव सीरीज़ को 31 जुलाई को रिलीज़ करेगा। इस दिन अमेज़न प्राइम वीडियो पर शकुंतला देवी और हॉटस्टार पर लूटकेस रिलीज़ हो रही है। 

chat bot
आपका साथी