Shakuntala Devi: विद्या बालन ने डीकोड किया 'ब्रीद: इन टू द शैडोज़' का किडनैपिंग केस, लेकिन C-16 पर फंसी!

अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने अपने फैंस ‘शकुंतला देवी’ के रिलीज़ करने के एक दिन बाद ही शानदार अनुभव दिया है। Photo- Youtube Screenshot/Abhishek Insta

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 07:40 AM (IST)
Shakuntala Devi: विद्या बालन ने डीकोड किया 'ब्रीद: इन टू द शैडोज़' का किडनैपिंग केस, लेकिन C-16 पर फंसी!
Shakuntala Devi: विद्या बालन ने डीकोड किया 'ब्रीद: इन टू द शैडोज़' का किडनैपिंग केस, लेकिन C-16 पर फंसी!

नई दिल्ली, जेएनएन। अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने अपने फैंस ‘शकुंतला देवी’ के रिलीज़ करने के एक दिन बाद ही शानदार अनुभव दिया है। अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने हाल ही में ‘शकुंतला देवी’ में गणित एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहीं विद्या बालन का एक वीडियो शेयर किया, जहां वो अभिषेक बच्चन, निथ्या मेनन और अमित साध की सीरीज़ ‘ब्रीद: इन टू द शैडोज़’ के रहस्यों को समझने के लिए अपनी गणित का इस्तेमाल कर रही हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि अपनी गणित का इस्तेमाल करते हुए विद्या ने कुछ ही समय में सिया के अपहरण दृश्य को डिकोड कर दिया। जांच के दौरान, यह पता चला है कि अपहरणकर्ता ने हीलियम से भरे गुब्बारों के साथ सीसीटीवी के दृश्य को ब्लॉक कर दिया था। विद्या ने बताया कि यह संभव है आदमी की ऊंचाई 6'4 हो। इसके अलावा, विद्या ने कई अन्य रहस्यों को डिकोड किया और बताया कि गणना से सब कुछ पता चल सकता है, जिसमें कबीर सावंत के थप्पड़ की गति के साथ-साथ डॉ अविनाश के रूप में अभिषेक बच्चन द्वारा सही एंगल में अदृश्य होने से कैमरों को चकमा देना, सब कुछ शामिल है। हालांकि, एक बात जो विद्या भी पता नहीं लगा सकी कि आखिर ‘सी -16’ के पीछे क्या रहस्य है? यानी, अब यह एक ऐसी पहेली बन गयी है जो मैथ्स एक्सपर्ट की समझ से भी बाहर है।

आपको बात दें कि विद्या की शकुंतला देवी 31 जुलाई को ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है। ये शंकुतला देवी की बायोपिक है जिन्हें ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से जाना जात था। फ़िल्म में सान्या मल्होत्रा उनकी बेटी की भूमिका में हैं और अनु मेनन द्वारा निर्देशित, यह फिल्म सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित है।

chat bot
आपका साथी