ज़ी5 के 'देखते रह जाओगे' कैंपेन से जुड़े सारा अली ख़ान और अमोल पाराशर, युवा दर्शकों पर प्लेटफॉर्म की नज़र

प्लेटफॉर्म ने एक स्टेटमेंट जारी करके इस कैंपेन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिसके मुताबिक़ देखते रह जाओगे अभियान का लक्ष्य 18-34 आयु वर्ग के युवा दर्शकों को आकर्षित करना है जो देश में ओटीटी कंटेंट का सबसे बड़ा कंज़्यूमर है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:25 PM (IST)
ज़ी5 के 'देखते रह जाओगे' कैंपेन से जुड़े सारा अली ख़ान और अमोल पाराशर, युवा दर्शकों पर प्लेटफॉर्म की नज़र
Amol Parashar and Sara Ali Khan in a video. Photo- Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। द वायरल फीवर (टीवीएफ) के साथ पार्टनरशिप के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 ने युवा दर्शकों को आकर्षित करने के लिए 'देखते रह जाओगे' नाम से ब्रांड कैंपेन लॉन्च किया है, जिसके लिए प्लेटफॉर्म ने सारा अली खान और अमोल पाराशर को ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है। 

प्लेटफॉर्म ने एक स्टेटमेंट जारी करके इस कैंपेन के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसके मुताबिक़ 'देखते रह जाओगे' अभियान का लक्ष्य 18-34 आयु वर्ग के युवा दर्शकों को आकर्षित करना है, जो देश में ओटीटी कंटेंट का सबसे बड़ा कंज़्यूमर है।

इस कैंपेन से जुड़ने की वजह बताते हुए सारा ने कहा- “ज़ी5 हमारा अपना घरेलू ओटीटी प्लेटफॉर्म है। 'देखते रह जाओगे' कैंपेन का उद्देश्य इस कठिन समय के दौरान सभी का मनोरंजन करना है। मेरे लिए इसलिए भी ख़ास है, क्योंकि मेरी शुरुआती फ़िल्में केदारनाथ और सिम्बा दोनों ज़ी5 पर हैं।''

वहीं, ओटीटी कंटेंट की दुनिया का लोकप्रिय चेहरा अमोल पाराशर ने कहा- “मैंने इस अभियान को इसलिए चुना, क्योंकि हम लोगों को घर पर रहने और इस महामारी के दौरान बिना किसी रुकावट के एंटरटेन करना चाहते हैं।  मैंने टीवीएफ के साथ अपनी यात्रा शुरू की और हाल ही में, दो कंटेंट क्रिएटर्स ने हाथ मिलाया है, जो मेरे लिए ख़ास है।”

ज़ी5 की कंटेंट लाइब्रेरी में 150 से अधिक ओरिजिनल्स और 2800 से अधिक फिल्में हैं, जिन्हें सब्सक्राइबर्स बिना किसी रुकावट के देख सकेंगे। इस कैंपेन का मक़सद ग्राहकों को बिंज वॉचिंग के लिए प्रेरित करना भी है।ज़ी5 इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, मनीष कालरा ने कहा, “ओटीटी में वृद्धि के साथ, आज, लाखों दर्शक छोटे शहरों और बड़े शहरों में बिंज-वॉच करते हुए कंटेंट देख रहे हैं। 'देखते रह जाओगे' अभियान के साथ, हम उपभोक्ताओं के लिए उनकी पसंद की भाषा में, एक बटन के टैप पर गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन को सुलभ बनाना चाहते हैं, बिना कीमत बढ़ाये।"

इस कैंपेन के तहत ज़ी5 अपने 499 रुपये वाले सब्सक्रिप्शन प्लान को प्रमोट करेगा, जिसके तहत उपभोक्ताओं को 50 नई रिलीज़ और 40 ओरिजिनल्स देखने को मिलेंगे, जो इस साल रिलीज़ होने वाले हैं। 

chat bot
आपका साथी