Paatal Lok Controversy: अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' के खिलाफ एक और शिकायत, मंत्रालय तक पहुंचा मामला

Paatal Lok Controversy गोरखा समुदाय और उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक की शिकायत के बाद अब सिक्किम के लोक सभा सांसद इंद्र हंग सुब्बा ने भी वेब सीरीज़ के खिलाफ आपत्ति जताई है।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 10:22 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 10:58 AM (IST)
Paatal Lok Controversy: अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' के खिलाफ एक और शिकायत, मंत्रालय तक पहुंचा मामला
Paatal Lok Controversy: अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' के खिलाफ एक और शिकायत, मंत्रालय तक पहुंचा मामला

 नई दिल्ली,जेएनएन। Paatal Lok Controversy: अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। विवादों से उसका नाता गहराता जा रहा है। गोरखा समुदाय और उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक की शिकायत के बाद अब सिक्किम के लोक सभा सांसद इंद्र हंग सुब्बा ने भी वेब सीरीज़ के खिलाफ आपत्ति जताई है। इंद्र ने सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर चिठ्ठी लिखकर सीरीज़ के खिलाफ़ एक्शन लेने की मांग की है। 

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इंद्र ने अपने चिठ्ठी में लिखा, 'यह अमेज़न प्राइम वीडियो की ओरिजिनल वेब सीरीज पाताल लोक के दूसरे एपिसोड में नेपाली बोलने वाले समुदाय के खिलाफ किए गए जातिवादी कमेंट से संबंधित है। भारतीय संविधान के 8वीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओं में से नेपाली भी एक है। इसे 10.5 मिलियन से अधिक लोग बतौर मातृभाषा बोलते हैं। ऐसे में सीरीज़ के विशेष सीन में किए गए अपमानजनक और आपत्तिजनक कमेंट ने ना सिर्फ समुदाय की भावना को आहत किया है, बल्कि नस्लवादी स्टीरियोटाइप का उदाहरण भी सेट किया है। ऐसा तब हुआ है, जब कोविड-19 महामारी के कारण पहले से ही पूर्वोत्तर के लोग नस्लीय हमले का शिकार हो रहे हैं।'

Hon'ble MP Sikkim Shri. Indra Hang Subba Jyu, our national patron extends support to our campaign.

Writes to I&B Ministry, GOI!#Pataallost@IndraHangSubba1 pic.twitter.com/QjIdFtJBkS

— Bharatiya Gorkha Yuva Parisangh (@BhaGoYuP) May 25, 2020

एक्शन की मांग करते हुए इंद्र ने लिखा है, 'मैं गैर-जिम्मेदार और असंवेदनशील कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं और ऑनलाइन याचिका के माध्यम से समुदाय द्वारा की गई अपील को बिना शर्त समर्थन के साथ आगे बढ़ाना चाहूंगा।, जिसमें मांग की गई है कि सबलाइट्स को धुंधला किया जाए और वीडिओ को एडिट करके फिर से अपलोड किया जाए। इसके अलावा निर्माता की ओर से मांफ़ी मांगी जाए।'

इसे भी पढ़ें- 'पाताल लोक' पर बीजेपी नेता के समर्थन में फ़िल्ममेकर ने अनुष्का शर्मा पर बोला हमला, लपेटे में आये विराट कोहली

आपको बता दें कि इसी मामले में लॉयर्स गिल्ड के सदस्य वीरेन सिंह गुरुंग 'पाताल लोक' की को-प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को एक नोटिस भेज चुके हैं। इसके अलावा वेब सीरीज़ में दूसरे एपिसोड के विशेष सीन को हटाने के लिए ऑनलाइन याचिका भी चलाई जा रही है। हालांकि, अमेज़न प्राइम या वेब सीरीज़ के मेकर्स की ओर अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है। 

chat bot
आपका साथी