Mirzapur 2: पंकज त्रिपाठी का खुलासा, ‘ऑफिस के गेट के बाहर खड़े होकर मांगता था काम, खटखटाए कई दरवाज़े'

पंकज त्रिपाठी कितने बेहतरीन अभिनेता हैं ये उनका हर फैन जानता है। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ‘न्यूटन’ ‘लुका छुप्पी’ ‘स्त्री’ ‘बरेली की बर्फी’ ‘गुंजन सक्सैना’ जैसी कई फिल्मों में नज़र आ चुके पंकज जिस भी फिल्म में होते हैं अपनी एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींच लेते हैं।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 11:09 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 11:16 AM (IST)
Mirzapur 2: पंकज त्रिपाठी का खुलासा, ‘ऑफिस के गेट के बाहर खड़े होकर मांगता था काम, खटखटाए कई दरवाज़े'
Photo Credit - Pankaj Tripathi Insatgram Account

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी कितने बेहतरीन अभिनेता हैं ये उनका हर फैन जानता है। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘न्यूटन’ ‘लुका छुप्पी’ ‘स्त्री’ ‘बरेली की बर्फी’ ‘गुंजन सक्सैना’ जैसी कई फिल्मों में नज़र आ चुके पंकज जिस भी फिल्म में होते हैं, अपनी एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींच ही लेते हैं। वो जो भी किरदार निभाते हैं उस किरदार में रम जाते हैं। फिर चाहें वो कॉमेडी करनी हो, या गुंडागर्दी।

पंकज आज उस मुकाम पर हैं जब उनके साथ हर कोई काम करना चहता है, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब ख़ुद पंकज को काम के लिए कई दरवाज़े खटखटाने पड़े थे। इस बारे में पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया का कहना है कि पहले वो काम ढूंढते थे, अब काम उन्हें ढूंढता है।

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक पंकज ने बताया, ‘मेरा करियर पिछले कुछ सालों में ही बदला है। पहले मुझे काम ढूंढना पड़ता था, अब काम मुझे ढूंढता है। वरना मुझे काम के लिए दरवाज़े से दरवाज़े जाना पड़ता था। कई ऑफिसों के बाहर मैंने इंतज़ार किया,  ऑफिस के बाहर खड़े होकर मैं कहता था कि ‘मैं एक अभिनेता हूं मुझे काम दे दो’। लेकिन अब मेरी जो फिल्में 2021 में रिलीज़ होने वाली हैं उनकी स्क्रिप्ट मेरे पास आज ही आ गई है’।

ये भी पढ़ें : Mirzapur 2 Social Reaction: कोई हुआ निराश तो किसी को लगी बवाल, ऐसे हैं ‘मिर्जापुर 2’ पर फैंस के रिएक्शन

अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए पंकज ने कहा, ‘पहले ये जानना भी बहुत मुश्किल था कि फिल्म की शूटिंग चल कहां रही है। कई बार जब मैं पहुंचता था तो पता चला कि यूनिट शूट कर के जा चुकी है’। पकंज ने बताया, पहले सोशल मीडिया और कास्टिंग डायरेक्टर जैसा कुछ कॉन्सेप्ट् नहीं था। लेकिन अब वक्त बदल गया है। पहले काम ढूंढना बहुत मुश्किल हुआ करता था। लेकिन अब लोग तारीखों की वजह से फिल्मों को मना कर देते हैं। हालांकि फिल्मों को मना करना गलत नहीं है, लेकिन सामने वाले को सच बताना चाहिए’। आपको बता दें कि पकंज त्रिपाठी की फेमस क्राइम सीरीज़ मिर्जापुर 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो गई है।

 

View this post on Instagram

Khaas intezaam kiye hai @primevideoin par, aapke badalte mood ke liye. #MoodsOfPrime

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi) on Oct 17, 2020 at 3:31am PDT

chat bot
आपका साथी