The Family Man: इस मामले में 'मिर्ज़ापुर' और 'सेक्रेड गेम्स 2' से आगे है मनोज बाजपेयी की सीरीज़

The Family Man ट्रेलर को कुल 21 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं जो सेक्रेड गेम्स -2 और मिर्ज़ापुर से कहीं अधिक है। लोगों के बीच मनोज बाजपेयी का डिजिटल डेब्यू चर्चा का विषय बना हुआ है

By Rajat SinghEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 07:21 PM (IST)
The Family Man: इस मामले में 'मिर्ज़ापुर' और 'सेक्रेड गेम्स 2' से आगे है मनोज बाजपेयी की सीरीज़
The Family Man: इस मामले में 'मिर्ज़ापुर' और 'सेक्रेड गेम्स 2' से आगे है मनोज बाजपेयी की सीरीज़

नई दिल्ली, जेएनएन। The Family Man: मनोज बाजपेयी की आने वाली वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन'  ने रिलीज़ होने से पहले ही सेक्रेड गेम्स -2 और मिर्ज़ापुर को पीछे छोड़ दिया है। जी हां, द फैमिली मैन के ट्रेलर ने यह काम किया है। अब तक इस ट्रेलर को कुल 21 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं, जो सेक्रेड गेम्स -2 और मिर्ज़ापुर से कहीं अधिक है। लोगों के बीच मनोज बाजपेयी का डिजिटल डेब्यू चर्चा का विषय बना हुआ है।

21 मिलियन व्यूज़ के साथ फैमिली मैन आगे

5 सितंबर, 2019 को द फैमिली मैन का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज़ किया गया। तब से लेकर अब तक इस वेब सीरीज़ के ट्रेलर को 21 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। वहीं अगर सेक्रेड गेम्स सीज़न 2 की बात करें, तो ये वेब सीरीज़ 15 अगस्त, 2019 को रिलीज़ की गई। इसके ऑफिशियल ट्रेलर को अभी तक लगभग 14 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। वहीं, अमेजॉन की फ्लैगशिप सीरीज़ मिर्ज़ापुर को लगभग 13 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।

मनोज बाजपेयी का डिजिटल डेब्यू

अमेज़ॉन प्राइम की इस वेब सीरीज़ के जरिए मनोज बाजपेयी अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। ऐसे में इसको लेकर मनोज के फैंस को काफी उम्मीदें हैं। मनोज की इस वेब सीरीज़ की टक्कर इमरान हाशमी की बार्ड ऑफ़ ब्लड से होने वाली है। मनोज की सीरीज़ 20 सितंबर, 2019 को, जबकि नेटफ्लिक्स की बॉर्ड ऑफ़ बल्ड 27 सितंबर, 2019  रिलीज़ होगी।

आम आदमी की स्पेशल कहानी

द फैमिली मैन में मनोज बाजपेयी एक मिडिल क्लास आदमी का किरदार निभा रहे हैं। श्रीकांत नाम का आदमी अपने काम और परिवार के बीच बैलेंस बनाने परेशान है। हालांकि, वह एक सीक्रेट सर्विस में काम करता है। वेब सीरीज़ की कहानी एक स्पेशल ऑपेरशन की कहानी है, जो पाकिस्तान में किया जाता है। अब देखना होगा आखिर यह दर्शकों को कितना पसंद आती है। 

chat bot
आपका साथी