Mallika Sherawat ने आइटम सांग और ग्लैमरस रोल से दूरी को लेकर कही ये बात, पढ़ें पूरी खबर

मल्लिका सेहरावत ने कहा बतौर एक्टर खुद को आगे बढ़ाते रहना जरूरी है। अगर मैं अब भी पहले की तरह ग्लैमरस और गाने वाले रोल करती रहूंगी तो निर्देशक आपको अच्छे रोल आफर नहीं करेंगे। मैं आइटम सांग और ग्लैमरस रोल से दूरी तो नहीं बनाना चाहती हूंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:33 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:41 AM (IST)
Mallika Sherawat ने आइटम सांग और ग्लैमरस रोल से दूरी को लेकर कही ये बात, पढ़ें पूरी खबर
मल्लिका सेहरावत ने कहा, 'नकाब से मुझे खुद की छवि बदलने की परफेक्ट मौका मिला है।'

नई दिल्ली, जेएनएनl ग्लैमर के साथ दिखेंगे मल्लिका के अन्य पहलू कलाकारों को अक्सर उनके पिछले कामों की वजह से एक विशेष छवि में बांध दिया जाता है। डिजिटल प्लेटफार्म का विकास ऐसे कई कलाकारों को उनकी छवि बदलने का मौका दे रहा है। मर्डर, प्यार के साइड इफेक्ट्स और डबल धमाल जैसी कई फिल्मों की वजह से अभिनेत्री मल्लिका सेहरावत की छवि एक ग्लैमरस और आइटम गर्ल वाली बन गई है। एमएक्स प्लेयर पर हालिया रिलीज वेब सीरीज नकाब में उन्हें अपनी छवि बदलने का परफेक्ट मौका दिखा।

मल्लिका कहती हैं, 'इस शो की कहानी निर्देशक सौमिक सेन मेरे पास लेकर आए थे। उन्होंने मुझे बताया कि कहानी में एक युवा एक्टर की मौत हो जाती है और उसके बारे में लोगों का अलग-अलग नजरिया है कि ये आत्महत्या या हत्या क्या है? इंडस्ट्री में हाल ही में एक युवा कलाकार की आकस्मिक मौत हुई है। इसलिए मुझे यह कहानी बहुत प्रासंगिक लगी। इसमें मनोरंजन इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों के स्ट्रेस, उनके प्रेशर, ब्लैकमेलिंग और अलग-अलग इमोशनल पहलू दिखाए गए हैं। मुझे यह कहानी वास्तविकता से जुड़ी दिखी। इसके अलावा सौमिक सेन ने अपनी फिल्मों में महिलाओं को बहुत मजबूती से पेश किया है।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat)

मल्लिका ने आगे कहा, 'बतौर एक्टर खुद को लगातार आगे बढ़ाते रहना भी बहुत जरूरी है। अगर मैं अब भी पहले की तरह ग्लैमरस और गाने वाले रोल करती रहूंगी तो निर्देशक आपको अच्छे रोल आफर नहीं करेंगे। नकाब से मुझे खुद की छवि बदलने की परफेक्ट मौका मिला। मैं आइटम सांग और ग्लैमरस रोल से दूरी तो नहीं बनाना चाहती हूं, क्योंकि इन्होंने ही मुझे सब कुछ दिया है, लेकिन अगर किसी एक्टर को लंबे समय तक काम करना है तो उसके लिए लगातार आगे अपनी कला का विकास करना जरूरी है। इस शो में मेरी किरदार जोया भी बहुत ग्लैमरस महिला है, लेकिन उसके व्यक्तित्व में कई और पहलू भी हैं। डिजिटल प्लेटफार्म को लेकर मल्लिका का कहना है, ये तो गेमचेंजर है, खासतौर पर महिलाओं के लिए। उदाहरण के लिए वेब सीरीज डेल्ही क्राइम की बात करें तो उसमें शेफाली शाह का काम बहुत शानदार रहा। इस तरह का किरदार कभी बालीवुड मेनस्ट्रीम सिनेमा में नहीं आ सकता है। यह सिर्फ डिजिटल प्लेटफार्म पर ही संभव है।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat)

नकाब में मल्लिका के साथ गौतम रोड़े और ईशा गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं।

chat bot
आपका साथी