Indian Patriotic Web Series: ओटीटी के दौर में देखिए पांच बेहतरीन देशभक्ति वाली वेब सीरीज़

Indian Patriotic Web Series अब जब देश अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रही है तब वेब सीरीज़ का दौर है। ऐसे हम आपको पांच ऐसी वेब सीरीज़ के बारे में बता रहे हैं...

By Rajat SinghEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 09:50 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:43 AM (IST)
Indian Patriotic Web Series: ओटीटी के दौर में देखिए पांच बेहतरीन देशभक्ति वाली वेब सीरीज़
Indian Patriotic Web Series: ओटीटी के दौर में देखिए पांच बेहतरीन देशभक्ति वाली वेब सीरीज़

नई दिल्ली, जेएनएन। Indian Patriotic Web Series: धीरे-धीरे देश बदल रहा है। आजादी के समय में ब्लैक एंड व्हाइट फ़िल्मों की अपनी फैन फॉलोइंग थी। इसके बाद रंगीन फ़िल्मों का दौर आया। 90 के दशक में टीवी ने लोगों के दिलों पर राज किया। अब जब देश अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, तब वेब सीरीज़ का दौर है। ऐसे में हम आपको पांच ऐसी वेब सीरीज़ के बारे में बता रहे हैं, जो देश की शक्ति और भक्ति का प्रदर्शन करते हैं। 

1. फॉरगॉटन आर्मी- साल 2020 की शुरुआत अमेज़न प्राइम वीडियो ने कबीर ख़ान की वेब सीरीज़ 'फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए' के साथ की। विक्की कौशल स्टारर वेब सीरीज़ में आजाद हिंद फौजी की कहानी दिखाई गई। यह सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज़ है। इसे शाहरुख़ ख़ान ने अपनी आवाज़ दी है। 

2. द टेस्ट केस- आर्मी में महिलाओं का प्रतिनिधत्व करती वेब सीरीज़ है द टेस्ट केस। इस वेब सीरीज़ को आल्ट बालाजी और ज़ी-5 पर रिलीज़ किया गया है। इसमें निम्रता कौर ने कैप्टन शिखा शर्मा का किरदार निभाया। अब इस वेब सीरीज़ का दूसरा सीज़न आने वाला है। नए सीज़न में जूही चावला और अक्षय ओबरॉय जैसे एक्टर शामिल हैं। 

3.बोसः डेड/अलाइव- अमेज़न प्राइम वीडियो के पास आजाद हिंद फोर्स पर आधारित वेब सीरीज़ है, तो आल्ट बालाजी के पास सुभाष चंद्र बोस पर आधारित वेब सीरीज़ है। ख़ास बात है कि इस वेब सीरीज़ में राजकुमार राव ने सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाया है। रिलीज़ के समय इस सीरीज़ ने ख़ूब बज़ क्रिएट किया है। 

4. 21 सरफरोशः साराग्रही 1897- नेटफ्लिक्स पर साराग्रही में हुए लड़ाई पर आधारित वेब सीरीज़ उपलब्ध है। इसमें ब्रिटिश इंडियन आर्मी के सिख बटालियन की बहादुरी को दिखाया है। इसमें मोहित रैना लीड रोल में हैं। 

5. स्पेशल ऑप्स- केके मेनन भी एक देशभक्ति वेब सीरीज़ स्पेशल ऑप्स लेकर आए। हॉटस्टार की इस वेब सीरीज़ में एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है, जो देश के सबसे बड़े दुश्मन के पीछे लगा हुआ है। इस साल कोरोना काल में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ को नीरीज़ पांडेय ने बनाया। इसके दूसरे सीज़न की मांग हो रही है। 

chat bot
आपका साथी