SCAM 1992 - The Harshad Mehta Story: सोनी लिव पर इस तारीख को सुनाई जाएगी हर्षद मेहता की कहानी, जानें पूरी डिटेल

SCAM 1992 - The Harshad Mehta Story लंबे इंतज़ार के बाद हंसल मेहता की वेब सीरीज़ स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी रिलीज़ होने जा रही है। इसके लिए सोनी लिव ने तारीख भी तय कर दी है। आइए जानते हैं...

By Rajat SinghEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:15 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 03:38 PM (IST)
SCAM 1992 - The Harshad Mehta Story: सोनी लिव पर इस तारीख को सुनाई जाएगी हर्षद मेहता की कहानी, जानें पूरी डिटेल
हंसल मेहता - प्रतीक गांधी ( स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी )

ोनई दिल्ली, जेएनएन। SCAM 1992 - The Harshad Mehta Story: वेब सीरीज़ की दुनिया में हंसल मेहता की एक वेब सीरीज़ का लंबे समय से इंतज़ार था। घोषणा के बाद से इसको लेकर काफी आकर्षण देखा गया है। अब यह वेब सीरीज़ सोनी लिव पर 9 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। हम बात कर रहे हैं, हर्षद मेहता की असल ज़िंदगी पर आधारित वेब सीरीज़ 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' की।

नई रिलीज़ डेट के बारे में जानकारी खुद निर्देशक हंसल मेहता ने दी। उन्होंने ट्वीट करके एक टीज़र साझा किया। जिसमें शरीब हाशमी विसल ब्लोअर की भूमिका में दिख रहे हैं। इस टीज़र को साझा करते हुए हंसल मेहता ने लिखा- 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी 9 अक्टूबर 2020 से स्ट्रीम होगी, जिसकी कहनी 1980 और 90 के मुंबई में सेट है। स्कैम 1992 एक स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की ज़िंदगी को फॉलो करती है, जिसने अकले स्टॉक मार्केट को ऊंचाई दी और फिर भयावह गिरावट भी।'

SCAM 1992 - The Harshad Mehta Story | Streaming From 09-10-20

Set in 1980’s & 90’s Bombay, Scam 1992 follows the life of Harshad Mehta, a stockbroker who single-handedly took the stock market to dizzying heights & his catastrophic downfall. pic.twitter.com/KfvjcmE9H2

— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 27, 2020

बता दें, इस प्रोजेक्ट के बारे में निर्देशक हंसल मेहता ने साल 2018 में ही घोषणा कर दी थी। वेब सीरीज़ की कहानी 'द स्कैमः हू वोन, हू लॉस्ट, हू गॉट अवे' से ली गई है। इस किताब को पत्रकार सुचेता दलाल और उनके पति देबाशिस बसु ने मिलकर लिखा है। स्टॉक मार्केट के अमिताभ बच्चन के नाम से फेमस हर्षद मेहता का किरदार प्रतीक गांधी निभा रहे हैं। प्रतीक इससे पहले कई लोकप्रिय गुजराती फ़िल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, वह मेरे पिया गए रंगून नाम की हिंदी फ़िल्म में नज़र आ चुके हैं।

इसे भी पढ़िए- Akshay Kumar Digital Debut: अमेज़न की इस वेब सीरीज़ से डिजिटल डेब्यू करेंगे अक्षय कुमार, अगले साल शुरू होगी शूटिंग

'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' के अलावा अभिषेक बच्चन की फ़िल्म 'द बिग बुल' भी हर्षद मेहता की कहानी लेकर आ रहा है। इस फ़िल्म में अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता का किरदार निभा रहे हैं। इस फ़िल्म को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाने वाला है। कोकी गुलाटी निर्देशित फ़िल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा निकिता दत्ता और इलियाना डिसूजा अहम भूमिका हैं। अब देखना फ़िल्म और वेब सीरीज़ में कौन ज्यादा लोकप्रियता हासिल करता है? 

chat bot
आपका साथी