A Simple Murder: जीशान अयूब ने इसलिए चुना लूज़र का रोल, बोले- ‘इंडस्ट्री में बहुत जल्द टाइपकास्ट कर दिया जाता है’

अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब उन कलाकारों में हैं जो कॉमेडी के साथ संजीदा किरदार भी निभा रहे हैं। इस साल नवंबर का महीना उनके लिए खास रहा। एक तरफ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उनकी फिल्म ‘छलांग’ रिलीज हुई जिसमें उन्होंने पीटी टीचर की भूमिका निभाई।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:55 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:55 AM (IST)
A Simple Murder: जीशान अयूब ने इसलिए चुना लूज़र का रोल, बोले- ‘इंडस्ट्री में बहुत जल्द टाइपकास्ट कर दिया जाता है’
Photo Credit - Zeeshan Ayyub Instagram Account

स्मिता श्रीवास्तव, जेएनएन। अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब उन कलाकारों में हैं जो कॉमेडी के साथ संजीदा किरदार भी निभा रहे हैं। इस साल नवंबर का महीना उनके लिए खास रहा। एक तरफ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उनकी फिल्म ‘छलांग’ रिलीज हुई जिसमें उन्होंने पीटी टीचर की भूमिका निभाई, वहीं दूसरी तरफ वो सोनी लिव पर रिलीज वेब सीरीज ‘ए सिंपल मर्डर’ में हीरो के साथ वह एंटीहीरो के तौर पर भी दिखे।

कॉमेडी के साथ संजीदा किरदारों में संतुलन साधने को लेकर जीशान कहते हैं, ‘इंडस्ट्री में बहुत जल्द टाइपकास्ट कर दिया जाता है। मैंने जानबूझकर खुद को एक जॉनर तक सीमित नहीं किया। शुरू से मेरे जेहन में था कि टाइपकास्ट नहीं होना है। मैंने यही किया कि दो कॉमेडी रोल हो गए तो एक गंभीर या अलग तरह का किरदार करो। बहुत मुश्किल रहा। उसकी वजह से बहुत से काम और पैसे दोनों को मना करना पड़ता है’।

‘ए सिंपल मर्डर’ में लूज़र का किरदार निभाने को लेकर वह कहते हैं, ‘यही इस किरदार की खासियत थी। ऐसा किरदार मुझे पहले कभी नहीं मिला था। राइटिंग में किरदार का ग्राफ शुरुआत में बिल्कुल लूजर के तौर पर शुरू होता है। धीरे-धीरे वह अलग तरह का इंसान बनकर निकलता है। वह जर्नी रोमांचक लगी थी। मुझे लगा कि इससे अच्छा और क्या हो सकता है। वरना लोगों ने मुझे अभी तक तेवर दिखाते और गुस्सैल इंसान के किरदारों में देखा है। दूसरा, मेरा मानना है कि हाई स्टेट्स के किरदार निभाना आसान होता है, जबकि कमजोर इंसान दिख पाना ज्यादा चैलेंजिंग होता है।’

शो में सुशांत सिंह के साथ उनकी बांडिंग काफी पसंद की गई है। दरअसल, सुशांत और जीशान की दोस्ती काफी पुरानी है। अपनी दोस्ती के बारे में जीशान बताते हैं, ‘सुशांत मेरे सीनियर हैं। हम लोग दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से हैं। उसकी ड्रैमेटिक सोसाइटी द प्लेयर्स के हम दोनों सदस्य रहे हैं। पिछले साल जब हम मिले तो हमारे बीच कई अहम मुद्दों पर काफी बातें हुई तो दोस्ती और गहरी हुई। जब निजी जिंदगी में आपकी दोस्ती हो जाती है तो वह ऑन स्क्रीन दिखती है।’

वेब शो में जीशान के किरदार की पत्नी पैसों की लोभी है। उसकी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए वह किसी भी हद तक चला जाता है। असल जिंदगी में पैसों की अहमियत के संबंध में जीशान कहते हैं, ‘जिंदगी में पैसा महत्वपूर्ण होता है। भले ही उससे आप खुशियां नहीं खरीद सकते, लेकिन ख्वाहिशों को जरूर पूरा कर सकते हैं। मगर उसके लिए एक अपनी एक सीमा तय करना जरूरी है। मैं उस दौड़ में नहीं हूं जिसे अंधाधुंध पैसा कमाना है। अगर मेरा मन करे कि फलां जगह खाना खा लूं तो यह न सोचना पड़े कि कितना बिल आएगा या परिवार के साथ घूमने जाना है तो यह स्थिति न हो कि आगे के खर्च कैसे पूरे होंगे। ये चिंताएं नहीं रखना चाहता हूं। बस उतना कमाना चाहता हूं।’

 

View this post on Instagram

A post shared by Mohd Zeeshan Ayyub (@mohdzeeshanayyub)

‘छलांग’ में जीशान के किरदार को पूरी तरह विकसित न किए जाने को लेकर सवाल उठे। इस संबंध में जीशान कहते हैं, ‘उस किरदार को विकसित होना चाहिए था, लेकिन उतना नहीं हुआ। कमी निकालने का अब कोई अर्थ नहीं है। मुख्य बात यह है कि उन्होंने एडिट करते समय कहानी में उस किरदार को किस तरह देखा। किरदार बीच में गायब हो जाता है। किरदारों के बीच कॉम्पटीशन ही स्थापित नहीं हो पाता। आखिर में किसी एक की जीत की खुशी के लिए ये कॉम्पटीशन जरूरी था।’ बहरहाल आने वाले दिनों में जीशान एक और वेब सीरीज में नजर आएंगे। जल्द ही उसकी आधिकारिक घोषणा होगी।

chat bot
आपका साथी