Bigg Boss OTT Grand Finale: बिग बॉस ओटीटी के पहले सीज़न का सफर अंतिम पड़ाव पर, जानें कब और कहां देख सकते हैं ग्रैंड फिनाले

Bigg Boss OTT Grand Finale बिग बॉस ओटीटी का यह आख़िरी हफ़्ता चल रहा है। अब शो में दिव्या अग्रवाल राकेश बापट प्रतीक सेहजपाल शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट बचे हैं। नेहा भसीन का मिड वीक एविक्शन हो चुका है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:35 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:12 AM (IST)
Bigg Boss OTT Grand Finale: बिग बॉस ओटीटी के पहले सीज़न का सफर अंतिम पड़ाव पर, जानें कब और कहां देख सकते हैं ग्रैंड फिनाले
Shamita Shetty, Divya Agawal, Pratik Sehajpal. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी के सबसे विवादित शोज़ में से एक बिग बॉस के डिजिटल संस्करण बिग बॉस ओटीटी के पहले सीज़न का पर्दा गिरने वाला है। शो के ग्रैंड फिनाले का एलान कर दिया गया है, जिसके मुताबिक 18 सितम्बर को बिग बॉस ओटीटी ग्रैंड फिनाले का प्रसारण किया जाएगा। इंस्टाग्राम पर वूट ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें शो के होस्ट करण जौहर ग्रैंड फिनाले की तारीख़ और समय बता रहे हैं। 

कितने बजे होगा स्ट्रीम

इस वीडियो के साथ बताया गया है कि ग्रैंड फिनाले शाम 7 बजे से प्रसारित किया जाएगा, जिसमें शो के विनर का एलान किया जाएगा। वीडियो में कंटेस्टेंट्स के यादगार पलों को दिखाया गया है। इसके साथ लिखा गया है- सभी कंटेस्टेंट्स ने दिल जीत लिया, पर ट्रॉफी जीतेगा सिर्फ़ एक। 18 सितम्बर को शाम सात बजे बिग बॉस फिनाले आ रहा है। 

कहां देखें ग्रैंड फिनाले

बिग बॉस ओटीटी वूट सिलेक्ट पर स्ट्रीम किया जा रहा है, जहां दर्शक 24 घंटे शो के अंदर होने वाली गतिविधियां देख सकते हैं। ग्रैंड फिनाले वूट सिलेक्ट ऐप पर देखा जा सकता है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Voot (@voot)

टॉप कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस ओटीटी का यह आख़िरी हफ़्ता चल रहा है। अब शो में दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, प्रतीक सेहजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट बचे हैं। नेहा भसीन का मिड वीक एविक्शन हो चुका है। इन कंटेस्टेंट्स में से 2 को बिग बॉस 15 में भाग लेने का मौक़ा मिलेगा, जो अक्टूबर में कलर्स टीवी पर शुरू हो रहा है और सलमान ख़ान इसे होस्ट करेंगे।

वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान करण जौहर ने कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी की झलक भी दिखायी थी। इधर, शो के विनर को लेकर कयासबाज़ी शुरू हो गयी है और बिग बॉस से जुड़े कुछ सोशल मीडिया एकाउंट्स दिव्या अग्रवाल के शो जीतने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि ग्रैंड फिनाले के बाद ही होगी।

 

View this post on Instagram

A post shared by Voot Select (@vootselect)

बिग बॉस ओटीटी 8 अगस्त को रात 8 बजे छह हफ़्तों के लिए शुरू हुआ था। वूट सिलेक्ट पर शो 24 घंटे स्ट्रीम किया जा रहा था। 'बिग बॉस ओटीटी' की शुरुआत नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, रिद्ध‍िमा पंडित, करण नाथ, दिव्‍या अग्रवाल, प्रतीक सेहजपाल, राकेश बापट, उर्फी जावेद, अक्षरा सिंह, जीशान खान, नेहा मलिक और पवित्रा लक्ष्‍मी के साथ हुई थी।

chat bot
आपका साथी