नेटफ्लिक्स ओरिजिनल 'स्क्विड गेम' की कामयाबी के बाद अब अमेज़न प्राइम ने लॉन्च किये 10 लोकप्रिय कोरियन शोज़

K Dramas प्लेटफॉर्म ने 10 कोरियन ड्रामा शोज़ (K Drama) की स्लेट जारी की जिनमें कई चर्चित शोज़ शामिल किये गये हैं। इनमें ज़्यादातर शोज़ को IMDb पर काफ़ी अच्छी रेटिंग मिली हुई है। इन सभी शोज़ में कॉमेडी रोमांस हॉरर और एक्शन जॉनर को कवर किया गया है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:52 AM (IST)
नेटफ्लिक्स ओरिजिनल 'स्क्विड गेम' की कामयाबी के बाद अब अमेज़न प्राइम ने लॉन्च किये 10 लोकप्रिय कोरियन शोज़
Popular Korean shows on Prime. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। नेटफ्लिक्स पर 17 सितम्बर को रिलीज़ हुई कोरियन क्राइम ड्रामा वेब सीरीज़ स्क्विड गेम (Squid Game) की दुनियाभर में बेतहाशा कामयाबी ने कोरियन कंटेंट को लेकर दूसरे प्लेटफॉर्म्स को भी सजग कर दिया है। इसमें बढ़त लेते हुए अमेज़न प्राइम वीडियो ने अब अपने प्लेटफॉर्म पर कोरियन कंटेंट की गंगा बहा दी है।

21 अक्टूबर को प्लेटफॉर्म ने 10 कोरियन ड्रामा शोज़ (K Drama) की स्लेट जारी की, जिनमें कई चर्चित शोज़ शामिल किये गये हैं। इनमें ज़्यादातर शोज़ को IMDb पर काफ़ी अच्छी रेटिंग मिली हुई है। इन सभी शोज़ में कॉमेडी, रोमांस, हॉरर और एक्शन जॉनर को कवर किया गया है। इन सभी शोज़ में कोरियन फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री के कुछ चर्चित चेहरे नज़र आएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

21 अक्टूबर प्राइम ने 5 कोरियन शोज़ स्ट्रीम किये हैं। इनमें ट्रू ब्यूटी (IMDb: 8.1), स्ट्रेंजर्स फ्रॉम हेल (IMDb: 7.9), टैक्सी ड्राइवर (IMDb: 8.2), टेल ऑफ द नाइन टेल्ड (IMDb: 8.0) और होटल डेल लूना (IMDb: 8.2) शामिल हैं। 

28 अक्टूबर को द पेंटहाउस- वार इन लाइफ साइंसेज़ की तीनों सीज़न रिलीज़ किये जाएंगे। IMDb पर इसकी रेटिंग 8.1 है। 4 नवम्बर को दो शोज़ स्ट्रीम किये जाएंगे, जिनके नाम मिस्टर क्वीन और सीक्रेट गार्डन हैं। मिस्टर क्वीन की IMDb रेटिंग 8.8 है, जबकि सीक्रेट गार्डन की रेटिंग 8.1 है। 

11 नवम्बर को प्लेटफॉर्म पर वॉइस के चारों सीज़न स्ट्रीम कर दिये जाएंगे। इस शो को IMDb पर 7.7 की रेटिंग मिली है। इन शोज़ के अलावा डॉक्टर्स भी नवम्बर में रिलीज़ होगा। हालांकि डेट अभी नहीं बतायी गयी है। आइएमडीबी पर इसकी रेटिंग 7.7 है। 

बता दें, प्राइम पर ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग कोरियन फ़िल्म पैरासाइट और मिनारी भी मौजूद हैं। प्लेटफॉर्म की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया कि कोरियन फ़िल्म पैरासाइट और मिनारी को भारत में काफ़ी अच्छी व्यूअरशिप मिली थी। इसी के मद्देनज़र 10 लोकप्रिय कोरियन सीरीज़ को रिलीज़ किया जा रहा है। इन शोज़ के ज़रिए दर्शक कॉमेडी, रोमांस, हॉरर और एक्शन का लुत्फ़ उठा सकेंगे। इस घोषणा के ज़रिए दर्शकों की पसंद का ध्यान रखते हुए इन्हें इमरसिव कंटेंट पेश किया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी