TRP Rating: Zee TV का शो कुंडली भाग्य टीआरपी में अव्वल, जानें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का क्या हाल

Top 5 Shows कुंडली भाग्य में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल निभाते हैं। प्रीता और करण के किरदारों के बीच अतरंगता सोशल मीडिया पर भी काफ़ी चर्चित रही थी जिसका असर टीआरपी लिस्ट में नज़र आ रहा है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 01:17 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 07:21 AM (IST)
TRP Rating: Zee TV का शो कुंडली भाग्य टीआरपी में अव्वल, जानें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का क्या हाल
धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या। (Photo- Mid-Day)

नई दिल्ली, जेएनएन। ज़ीटीवी के शो कुंडली भाग्य ने कमाल कर दिया है और पिछले हफ़्ते की टीआरपी लिस्ट में शो दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। वहीं, बेहद लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपनी पोजिशन बरकरार रखी है। ना नफ़ा हुआ ना नुक़सान। वहीं, ग्रामीण इलाकों में अभी भी दंगल टीवी के शो रामायण का परचम बुलंद है।

बार्क ने इस साल के 37वें हफ़्ते (12-18 सितम्बर) के टॉप 5 शोज़ की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक शहरी इलाके के दर्शकों ने सबसे अधिक प्यार कुंडली भाग्य को दिया, जो 8145 इंप्रेशंस के साथ पहले नम्बर पर है। कुंडली भाग्य में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल निभाते हैं। प्रीता और करण के किरदारों के बीच अतरंगता सोशल मीडिया पर भी काफ़ी चर्चित रही थी, जिसका असर टीआरपी लिस्ट में नज़र आ रहा है। 

दूसरे स्थान पर स्टार प्लस का शो अनुपमा रहा, जिसे 6774 इंप्रेशंस मिले। यह नया शो है, जो बंगाली शो श्रीमोई का आधिकारिक रीमेक है। रूपा गांगुली और सुधांशु पांडेय शो में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। तीसरे स्थान पर एक बार फिर ज़ी टीवी का शो कुमकुम भाग्य (6259) रहा। कुमकुम भाग्य ने अपनी स्थित सुधारी है। इससे पहले वाले हफ़्ते में शो पांचवे स्थान पर था। श्रृति झा और शब्बीर अहलूवालिया मुख्य भूमिकाओं में हैं।

चौथे स्थान पर सोनी सब का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (5971) रहा। पिछले हफ़्ते भी शो इसी स्थान पर था। वहीं, पांचवें स्थान पर डांस रिएलिटी शो बेस्ट डांसर है। शो को दो स्थान का नुक़सान हुआ है। पहले वाले हफ़्ते में शो तीसरे स्थान पर था।

अब ग्रामीण दर्शकों की बात करें तो दंगल चैनल का शो रामायण पहले, ज़ी अनमोल का शो कुंडली भाग्य दूसरे, दंगल के शो महिमा शनिदेव की और दो हंसों का जोड़ा तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। वहीं, स्टार उत्सव का शो साथ निभाना साथिया पांचवें स्थान पर आया। अब अगर ओवरऑल टीआरपी लिस्ट देखें तो टॉप 5 शोज़ इस प्रकार हैं-

1. कुंडली भाग्य

2. कुमकुम भाग्य

3. रामायण

4. श्रीकृष्णा

5. अनुपमा

chat bot
आपका साथी