जब विराट कोहली को 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड देखने के लिए चुकानी पड़ी थी 3 लाख रुपए की बड़ी रकम, खुद किया था खुलासा

कपिल शर्मा का फेमस कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो लंबे वक्त से दर्शकों को हंसाने में कामयाब है। इस शो पर टीवी से लेकर बॉलीवुड और राजनीति से लेकर खेल जगत तक के बड़े-बड़े स्टार्स आते हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:37 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:37 AM (IST)
जब विराट कोहली को 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड देखने के लिए चुकानी पड़ी थी 3 लाख रुपए की बड़ी रकम, खुद किया था खुलासा
Photo Credit - Virat Kohli Kapil Sharma Instagram Photo Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। The Kapil Sharma Show: टीवी पर अपने वाला कॉमेडियन कपिल शर्मा का फेमस कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' लंबे वक्त से दर्शकों को हंसाने में कामयाब है। इस शो पर टीवी से लेकर बॉलीवुड और राजनीति से लेकर खेल जगत तक के बड़े-बड़े स्टार्स आते हैं। इस दौरान मस्ती मजाक के साथ ही सेलेब्स न सिर्फ अपनी पर्सनल लाइफ बल्कि अपनी निजी जिंदगी के भी ढेरों राज खोलते नजर आते हैं। ऐसे में एक बार जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, कपिल शर्मा के शो में गए थे, तब उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से फैंस के साथ शेयर किए थे। इसी दौरान विराट ने इस बात का भी खुलासा किया था कि एक बार उन्हें कपिल शर्मा के एक एपिसोड को देखने के लिए 3 लाख रुपए देने पड़ गए थे। आइए जानते हैं क्या थी वजह...

विराट कोहली ने कपिल शर्मा के शो पर बताया था, 'किक्रेट खेलने के बाद जब पूरी टीम फ्री होती होती है तब सारे मिलकर और एक साथ बैठकर कपिल का 'द कपिल शर्मा शो' देखते है। ये शो देखना लगभग सभी को काफी पसंद है। यही नहीं हम अगर टीम से अलग भी होते थे और कहीं वेट भी कर रहे होते हैं तब भी हस इस शो को ही देखते हैं।'

विराट ने आगे अपने साथ हुए एक किस्से का जिक्र किया जो उनके साथ श्रीलंका में हुआ था। उन्होंने बताया, 'हम एयरपोर्ट पर वेट कर रहे थे। उस वक्त मैं काफी बोर हो रहा था। मैंने सोचा चलो मोबाइल पर कुछ देख लेता हूं। बहुत देर हो गई थी बैग्स की कुछ दिक्कत हो गई थी। तो मुझे पता नहीं चला, वाईफाई मेरा था नहीं। तो मैंने अपने इंडिया के 3G सेल्यूलर नेटवर्क पर ही चला दिया। एक घंटा इंटरनेशनल रोमिंग पर मैं कॉमेडी नाइट्स देखता रहा। तभी मेरे भाई की कॉल आई। उसने पूछा क्या कर रहा है तू? तो मैंने बताया कुछ नहीं बैग्स का वेट कर रहे हैं। तो वो बोले- तीन लाख का तेरा ये फोन बिल आया है।' ये सुनते ही वहां मौजूद सभी पहले तो हैरान रह गए। फिर जोर से हंसने लगे।

chat bot
आपका साथी