गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के झगड़े में अब भांजे विनय आनंद ने तो तोड़ी चुप्पी, मामी सुनीता को लेकर कहा, 'वो मेरे लिए...'

कृष्णा और गोविंदा के बीच तनाव पर लोगों को उस वक्त ज्यादा हुआ जब वह द कपिल शर्मा शो पर गोविंदा और सुनीता आहूजा के आने पर कृष्णा फिर से शो से गायब हो गए। कृष्णा और गोविंदा के झगड़े के बीच अब उनके भांजे विनय आनंद कूद पड़े हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 10:21 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 10:21 AM (IST)
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के झगड़े में अब भांजे विनय आनंद ने तो तोड़ी चुप्पी, मामी सुनीता को लेकर कहा, 'वो मेरे लिए...'
Photo Credit : Krushna Abhishek Instagram Photo Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक और उनके मामा यानी एक्टर गोविंदा के बीच एक बार फिर से तनातनी शुरु हो गई गई है। दोनों के बीच का तकरार और अनबन जगजाहिर है। कृष्णा और गोविंदा के बीच तनाव पर यकीन लोगों को उस वक्त ज्यादा हुआ जब वह 'द कपिल शर्मा शो' पर गोविंदा और सुनीता आहूजा के आने पर कृष्णा फिर से शो से गायब हो गए। कृष्णा और गोविंदा के झगड़े के बीच अब उनके भांजे विनय आनंद कूद पड़े हैं। विनय ने कृष्णा नहीं बल्कि अपनी मामी सुनीता आहूजा का बचाव किया है। आइए जानते हैं विनय ने क्या कहा...

गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने हाल ही में ईटी टाइम्स से बातचीत की है। इस इंस्टरव्यू के दौरान विनय आनंद ने कहा, 'सुनीता मामी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। सुनीता मामी ने हमेशा हमें एक मां की तरह ही प्यार दिया है। उनके इस प्यार और लाड़ का अहसान हम जीवन में कभी चुका नहीं सकते हैं। वो मेरे लिए एक मां की तरह हैं। मामी ने मेरा बहुत ख्याल रखा है और हमेशा मेरा साथ दिया।'

आपको बता दें कि हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने न्यूज एजेंसी एनएनआई से बात करते हुए कहा, 'मामा- मामी मैं चाहता हूं कि परिवार की ये प्रॉब्लम भी गणपति जी सॉल्व कर दें, भले ही अंदरूनी इश्यू हो लेकिन हम सब एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं। ये सारी इश्यू भी सॉल्व हो जाएं बस यही प्रार्थना करता हूं।'

आपको बता दें कि इससे पहले गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा है, ‘पिछले साल नवंबर में गोविंदा ने एक बयान जारी कर कहा था कि परिवार के मुद्दों को पब्लिकली नहीं करना चाहते। एक जेंटलमैन की तरह उन्होंने अपना यह वादा निभाया। हम एक सम्मानजनक दूरी बनाए रखना चाहते हैं लेकिन ये चीजें एक ऐसे प्वॉइंट पर पहुंच गई हैं जहां से कोई समाधान निकालने की जरूरत महसूस होती है।‘

chat bot
आपका साथी