Yahoo Most Searched Show Of 2020: बिग बॉस 14 और मिर्जापुर को पीछे छोड़ यह कॉमेडी शो बना मोस्ट सर्च शो ऑफ 2020
Yahoo Most Searched Show Of 2020 याहू ने इस वर्ष की मोस्ट सर्च फिल्म एंड टीवी शो 2020 की सूची जारी की है और इसमें टेलीविजन कॉमेडी तारक मेहता का उल्टा चश्मा नंबर वन पर बना हुआ हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl हाल ही में सर्च इंजन याहू ने 'मोस्ट सर्च फिल्म एंड टीवी शो 2020' की सूची जारी की हैl सूची में बिग बॉस 14 और वेब सीरीज मिर्जापुर को पीछे छोड़कर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' नंबर वन की पोजीशन पर बना हुआ हैl कोरोना वायरस प्रकोप के बीच और लॉक डाउन के दौरान लोग अधिकतर अपने घरों में ही रहेl इसके चलते इंटरनेट का उपयोग ज्यादा किया गयाl
अब याहू ने इस वर्ष की मोस्ट सर्च फिल्म एंड टीवी शो 2020 की सूची जारी की है और इसमें टेलीविजन कॉमेडी तारक मेहता का उल्टा चश्मा नंबर वन पर बना हुआ हैl इसने बिग बॉस 14 और मिर्जापुर जैसे शो को भी पीछे छोड़ दिया हैl तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीआरपी में भी नंबर वन हैl कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान इस शो को कई उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ाl इसके कई कलाकारों को बदलना पड़ाl इसके बावजूद तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों को हंसाने में सफल रहा और यह याहू की सर्च सूची में नंबर वन पर हैl
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद दूसरे नंबर पर पौराणिक शो 'महाभारत' हैl वही रामायण चौथे नंबर पर रहाl सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी की फिल्म 'दिल बेचारा' तीसरे नंबर पर रहीl टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी' छठे नंबर पर रहीl बिग बॉस जिसे सबसे अधिक लोकप्रिय शो माना जाता है, वह सातवें नंबर पर रहाl बिग बॉस 14 सलमान खान होस्ट कर रहे हैं और इसमें रूबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन और कविता कौशिक जैसे कलाकार हैंl वही मिर्जापुर वेब सीरीज दसवें नंबर पर रहाl इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, देवेंद्र शर्मा और अली फजल की अहम भूमिका थीl
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो एक पारिवारिक शो है और इसे बच्चे बूढ़े एक साथ देखना पसंद करते हैंl इसके अलावा यह पारिवारिक मूल्यों को भी बढ़ाता हैंl