Taarak Mehta: टप्पू संग अफेयर की खबरों के बीच वायरल हो रहा 'जेठालाल' का वीडियो, 'बबीता जी' को डेट पर ले जाने वाले सवाल पर दिया ये जवाब
शो में सबसे ज्यादा दर्शक जेठालाल और बबीता जी के बीच मीठी नोंक झोंक काफी पसंद आती है। शो में बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती के चलते भी चर्चा में रहती हैं। व

नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को दर्शकों पिछले 13 सालों से पसंद कर रहे हैं। ये शो अपने आप में भी कंप्लीट माना जाता है। इस शो में कॉमेडी, इमोशन लव और फैमिली केयर सब कुछ एक साथ देखने के मिलता है। इस शो के किरदारों को उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की वजह से काफी पंसद किया जाता हैं। वहीं शो में सबसे ज्यादा दर्शक 'जेठालाल' और 'बबीता जी' के बीच मीठी नोंक झोंक काफी पसंद आती है। शो में 'बबीता जी' यानी मुनमुन दत्ता न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती के चलते भी चर्चा में रहती हैं। वहीं हाल ही में मुनमुन दत्ता और शो में 'टप्पू' का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनदकत संग उनके अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रहीं हैं। इसी बीच जेठालाल यानी दिलीप जोशी का एक वीडियो इंटरनेट पर वारयल हो रहा है। इस वीडियो में वह 'बबीता जी' को डेट पर ले जाने वाले सवाल का जवाब देते नजर आ रहे हैं। यहां देखें वीडियो...
'जेठालाल' यानी दिलीप जोशी के फैन पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह किसी इवेंट पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान दिलीप जोशी से पूछा गया था कि अगर उन्हें अगर 'बबीता' जी को डेट करने का मौका मिलेगा तो वह क्या इस मौके का फायदा उठाएंगे?’
दिलीप जोशी के दिए गए इस सवाल के जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया। दिलीप जोशी ने जवाब देते हुए कहा था, 'जेठालाल का तो पता नहीं, लेकिन दिलीप जोशी के तौर पर मैं कहना चाहूंगा कि मैं डेट नहीं करना चाहूंगा। आई एम अ मैरिड पर्सन एंड हैप्पी मैरिड पर्सन तो मुझे जरूरत नहीं है।' जेठालाल की इस बात ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।