Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma के 'जेठालाल' का बयान, सरकार को दोष ना दें, गंभीरता से करें कोरोना के नियमों का पालन

दिलीप जोशी ने कहा लोगों को जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य का पालन करना चाहिए और सभी के साथ सामान्य और सहयोग का रिश्ता बनाए रखना चाहिएl सरकारों को दोष देने से कुछ नहीं होगाl हम अगर नियमों का पालन नहीं करेंगे तो यह कभी समाप्त नहीं होगाl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:47 AM (IST)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma के 'जेठालाल' का बयान, सरकार को दोष ना दें, गंभीरता से करें कोरोना के नियमों का पालन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फिलहाल शूटिंग रोक दी गई हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 'जेठालाल' की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी ने कोरोना महामारी को लेकर बयान दिया हैl उन्होंने कहा है कि लोगों का जीवन बहुत महत्वपूर्ण है और उन्हें विश्वास है कि यह बीमारी भी खत्म हो जाएगीl इस बारे में बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, तब लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता हैl लोग अन्यथा ही यहां-वहां जाने-आने दे बचेl दिलीप जोशी कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर यह कह रहे थेl

दिलीप जोशी ने आगे कहा, 'लोगों को जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य का पालन करना चाहिए और सभी के साथ सामान्य और सहयोग का रिश्ता बनाए रखना चाहिएl सरकारों को दोष देने से कुछ नहीं होगाl हम अगर नियमों का पालन नहीं करेंगे तो यह कभी समाप्त नहीं होगाl हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही होगाl मास्क पहनना ही होगाl वैक्सीनेशन करवाना ही होगाl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

इसके साथ ही दिलीप जोशी ने कहा है कि सभी को नियमित तौर पर भांप लेते रहना चाहिए और स्वस्थ रहना चाहिएl कोरोना के मामले कम होने पर सावधानी बरतने से चूकना नहीं चाहिएl

 

View this post on Instagram

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फिलहाल शूटिंग रोक दी गई हैl इस बारे में उन्होंने कहा, 'काम है, एक बार फिर शुरू हो जाएगा लेकिन लोगों का जीवन बहुत महत्वपूर्ण हैl वह प्राथमिकता पर है, जो लोग दूसरे राज्य में शूट कर रहे हैंl वह बहुत सावधानी बरत रहे होंगेl मैं भगवान में भरोसा करता हूंl सारी हेकड़ी इस महामारी ने उतार दी हैl सारा विकास, तकनीक, पैसा, आपका नाम सब धरा का धरा रह गया हैl परिवार और स्वास्थ्य के अलावा कुछ भी मायने नहीं रखताl हमें यह बात समझनी होगीl धैर्य और संयम रखना होगाl कोई भी चीज निश्चित नहीं है, यह भी एक दिन खत्म हो जाएगी।' दिलीप जोशी लोकप्रिय कलाकार हैl उन्होंने कई फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाई हैl

chat bot
आपका साथी