तो क्या राजू श्रीवास्तव के नए शो से डर गए हैं कपिल शर्मा? कॉमेडियन ने दिया ये जवाब

कुछ लोग राजू के इस शो को कपिल शर्मा शो के लिए खतरा मान रहे हैं। जब मीडिया ने यहीं सवाल राजू से पूछा तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कपिल बिल्कुल भी डरे हुए नहीं होंगे और वह भी उनके भाई ही हैं और अच्छा काम कर रहे हैं।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 02:07 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 02:07 PM (IST)
तो क्या राजू श्रीवास्तव के नए शो से डर गए हैं कपिल शर्मा? कॉमेडियन ने दिया ये जवाब
Image Source: Kapil Sharma & Raju Shrivastva social media

नई दिल्ली, जेएनएन। स्टैंडअप कॉमेडी के बेताज बादशाह राजू श्रीवास्तव काफी टाइम बाद एक बार फिर कमबैक कर रहे हैं। टीवी से लेकर फिल्मों तक में लोगों को अपने कॉमिक टाइमिंग से गुदगुदाने वाले राजू श्रीवास्तव को 40 साल से ज्यादा का अनुभव है। वो इस फिल्ड के किंग हैं और यहीं साबित करने करने के लिए राजू धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं।

कुछ लोग राजू के इस शो को कपिल शर्मा शो के लिए खतरा मान रहे हैं। जब मीडिया ने यहीं सवाल राजू से पूछा तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया,' कपिल बिल्कुल भी डरे हुए नहीं होंगे और वह भी उनके भाई ही हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। राजू ने बताया कि वह दोनों एक साथ भी काम कर चुके हैं, एक समय तो कपिल राजू के शो देखने आते थे। इस बीच राजू ने कहा भारत बहुत बड़ा देश है और इसलिए लोग एक या दो कॉमेडी शो से संतुष्ट होने वाले नहीं हैं।'

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव के नए शो का नाम है 'हंसते रहो विद राजू श्रीवास्तव'। इस शो में राजू अकेले ही हंसी की फुहार छोड़ते नजर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ कपिल शर्मा अपनी पुरानी टीम के साथ वापसी कर रहे हैं। शो में सुदेश लहरी एक नया एडिशन है तो सुमोना चक्रवर्ती इस बार दि कपिल शर्मा शो में नजर नहीं आएंगी।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Raju Srivastava (@rajusrivastavaofficial)

लोग हंसने का बहाना खोच रहे हैं समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में राजू श्रीवास्तव ने कहा, 'आज लाफ्टर की डिमांड बहुत ज्यादा है क्योंकि मांग बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। हमारे पास नौकरी गंवा चुके वो लोग हैं जो हंसने का बहाना ढूंढ रहे हैं और कोरोना से संक्रमित हो चुके वो लोग भी जो हंसना चाहते हैं। हंसना सबसे अच्छी दवा है।'

लोगों के टीवी से ओटीटी पर शिफ्ट होने की बात पर राजू श्रीवास्तव ने कहा, 'हमें वक्त के साथ बदलते रहना चाहिए. बदलाव कुदरत का नियम है। हालांकि अभी ग्रोथ बहुत कम है लेकिन ग्रोथ बहुत बढ़ जाएगी अगर कॉमेडी की पहुंच ओटीटी तक भी हो जाए। हमने फिल्में और टीवी शोज किए हैं तो अब ओटीटी को भी छोड़ेंगे नहीं।'

chat bot
आपका साथी