'ससुराल सिमर का' फेम राजीव पॉल हुए कोरोना पॉजिटिव, कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती, कहा- मेरा बुखार कम नहीं हो रहा था...

टीवी के मशहूर शो ससुराल सिमर का फेम एक्टर राजीव पॉल भी कोविड-19 पॉजिटिव आया है। राजीव इन वक्त अस्पताल में भर्ती हैं और वहीं अपना इजाल करवा रहे हैं। खुद के पॉजिटिव होने की खबर खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:22 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:22 AM (IST)
'ससुराल सिमर का' फेम राजीव पॉल हुए कोरोना पॉजिटिव, कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती, कहा- मेरा बुखार कम नहीं हो रहा था...
Photo Credit - Rajeev Paul Instagram Photo Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। इस वक्त पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामले लोगों को परेशान कर रहे हैं। लाख सुरक्षा के बावजूद लोग संक्रमित हो रहे हैं। बढ़ते मामलों के बीच अस्पतलों में कोरोना संक्रमित मरीजों को न ही बेड मिल रहा है न ही ऑक्सीजन। वहीं अबतक न जानें कितने लोगों की जान इस महामारी ने ले ली है।   वहीं इसका असर बॉलीवुड और टीवी जगत में भी देखने को मिल रहा है। अबतक कई सेलेब्रिटीज भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। हाल ही में टीवी के मशहूर शो 'ससुराल सिमर का' फेम एक्टर राजीव पॉल भी कोविड-19 पॉजिटिव आया है। राजीव इन वक्त अस्पताल में भर्ती हैं और वहीं अपना इजाल  करवा रहे हैं। खुद के पॉजिटिव होने की खबर खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने बताया है कि उनका बुखार कम नहीं हो रहा था, जिसके बाद उन्होंने एक समझदारी का काम किया है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Rajev Paul (@rajevpaul)

राजीव पॉल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपना हाल बताया है। उन्होंने लिखा,'चीजों को हाथों से बाहर जाने से पहले ... या जब चीजें हाथों से बाहर जाती हैं ... तो उन्हें सही हाथों में सौंप देना बेहतर होता है।  मेरा बुखार कम नहीं हो रहा था... इसलिए मैंने खुद को अंधेरी के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवा दिया। यहां पर काबिल मैनेजमेंट और डॉक्टर्स के हाथों में मेरा इलाज रेमडेसिविर और दूसरी दवाओं के साथ शुरू हुआ। राखी पॉल शुक्रिया ये करने के लिए और सतीश कौशिक जी शुक्रिया मुझे यहां आने को समझाने के लिए।'  

राजीव ने आगे लिखा, 'सही समय पर सही फैसला होता है क्योंकि आप अपने जीवन में सही लोग हैं...आप सभी को धन्यवाद मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि दुनिया भर में बीमार हो रहे लोगों के लिए प्रार्थना करें। हम तभी सुरक्षित होंगे... जब सभी सुरक्षित रहेंगे।'

chat bot
आपका साथी