Sasural Simar Ka 2: राजीव पॉल के बाद अब विभा भगत भी हुई कोरोना पॉजिटिव, सिरदर्द के बाद कराया था टेस्ट

विभा भगत ने यह भी कहा कि वह जल्दी ठीक होकर काम पर वापस लौटना चाहती हैंl विभा ने आगे कहा आप कोरोना पॉजिटिव हो चाहे ना होl अपनी सुरक्षा पर हमेशा ध्यान देना चाहिएl उन्होंने आगे कहा मानसिक तौर पर भी दृढ़ बने रहने की आवश्यकता है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 04:49 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:01 PM (IST)
Sasural Simar Ka 2: राजीव पॉल के बाद अब विभा भगत भी हुई कोरोना पॉजिटिव, सिरदर्द के बाद कराया था टेस्ट
ससुराल सिमर का 2 अभिनेता राजीव पॉल का हाल ही में कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया थाl

नई दिल्ली, जेएनएनl ससुराल सिमर का 2 की अभिनेत्री विभा भगत का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया हैl उन्होंने बताया कि वह इससे ठीक हो रही हैl ससुराल सिमर का 2 अभिनेता राजीव पॉल का हाल ही में कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया था और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया हैl अब विभा भगत इस महामारी की चपेट में आ गई हैl

खबरों के अनुसार विभा भगत ने हल्के सिरदर्द के बाद अपना टेस्ट कराया थाl तीसरी बार टेस्ट कराने के बाद उनका टेस्ट पॉजिटिव आया हैl विभा मुंबई में अकेली रहती है और वह सब कुछ खुद ही मैनेज कर रही हैl विभा ने यह भी कहा कि वह इस समय शांत और सकारात्मक हैl

 

View this post on Instagram

A post shared by Vibhaabhagat(Dr) (@vibha_bhagat)

विभा भगत कहती है, 'मैंने अपना टेस्ट करवाया और मुझे हल्का सिरदर्द थाl जब मैंने तीसरी बार टेस्ट करवाया, तब वह पॉजिटिव आया हैl देश में इस समय पैनिक की परिस्थिति है लेकिन मैं सकारात्मक और पॉजिटिव बनी हुई हूंl' उन्होंने यह भी कहा कि उनके दोस्तों उनका ध्यान रख रहे हैंl वे उनके लिए खाना और दवाइयां लेकर आते हैंl

 

View this post on Instagram

A post shared by Vibhaabhagat(Dr) (@vibha_bhagat)

विभा ने आगे कहा, 'भगवान का आशीर्वाद है कि मेरे पास अच्छे दोस्त हैं, जो मेरा ध्यान रख रहे हैं जो मेरे लिए खाना और दवाइयां लेकर आ रहे हैंl वह मेरी सारी जिम्मेदारी उठाए हुए हैंl विभा भगत के परिवार में कई डॉक्टर हैl उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि वह दवाइयों का सेवन कर रही है और ध्यान रख रही हैl विभा भगत कहती है, 'मैं डॉक्टर्स के परिवार से हूं तो मुझे थोड़ी-बहुत चीजों की जानकारी हैl मैं दवाइयां ले रही हूं और विश्राम कर रही हूं जो कि बहुत महत्वपूर्ण चीज हैl जब कोई व्यक्ति इसकी चपेट में आ जाए, तो उसे इन दोनों चीजों पर ध्यान देना चाहिएl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Vibhaabhagat(Dr) (@vibha_bhagat)

विभा ने यह भी कहा कि वह जल्दी ठीक होकर काम पर वापस लौटना चाहती हैंl विभा ने आगे कहा, 'आप कोरोना पॉजिटिव हो चाहे ना होl अपनी सुरक्षा पर हमेशा ध्यान देना चाहिएl' उन्होंने आगे कहा, 'मानसिक तौर पर भी दृढ़ बने रहने की आवश्यकता है।'

chat bot
आपका साथी