Sanjeeda Shaikh नए 'अवतार' में आईं नजर, वीडियो देख फैंस ने कहा 'ऑसम'
Sanjeeda Shaikh bold video संजीदा शेख की यह वीडियो वायरल हो गई हैl इसे अब तक 87 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैंl वहीं इस पर सैकड़ों कमेंट्स भी आए हैंl कई लोगों ने इसपर खूबसूरत ब्यूटीफुल क्यूट ऑसम सो स्वीट जैसे कमेंट किए हैंl

नई दिल्ली, जेएनएनl Sanjeeda Shaikh bold video: संजीदा शेख ने सोशल मीडिया पर अपनी हालिया 1 सेकंड की वीडियो शेयर की हैl इसमें उन्हें दो अलग-अलग अंदाज में पोज करते हुए देखा जा सकता हैl संजीदा शेख इसमें काफी खूबसूरत लग रही हैंl पहली पोज में उन्होंने सिर पर पल्लू ले रखा हैl उन्होंने माथे पर बिंदी लगा रखी हैl उन्होंने मेकअप कर रखा है और लिपस्टिक लगा रखी हैl इसके अलावा वह बैठी हुई हैl वह बहुत शांत और खूबसूरत लग रही हैंl दूसरी पोज में संजीदा शेख का सिर उठा हुआ है और वह आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही हैंl इसके अलावा उनके चेहरे पर रोशनी नजर आ रही हैl संजीदा शेख इसमें काफी दृढ़ और मजबूत नजर आ रही हैl
संजीदा शेख की यह वीडियो हो गई है वायरल
संजीदा शेख की यह वीडियो वायरल हो गई हैl इसे अब तक 87 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैंl वहीं इस पर सैकड़ों कमेंट्स भी आए हैंl कई लोगों ने इसपर खूबसूरत, ब्यूटीफुल, क्यूट, ऑसम, सो स्वीट जैसे कमेंट किए हैंl वीडियो देखकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैंl संजीदा शेख टीवी एक्ट्रेस हैंl उन्होंने कई शो में काम किया हैl इसके अलावा वह वेब सीरीज में भी काम कर रही हैl
संजीदा शेख अपने हॉट और ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं
संजीदा शेख सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैंl संजीदा शेख का यह नया लुक काफी पसंद किया जा रहा हैl संजीदा शेख अपने हॉट और ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैंl हाल ही में उन्होंने अपनी डांसिंग वीडियो भी शेयर की थीl इसमें उन्हें कोरियोग्राफर्स के साथ डांस सीखते हुए देखा जा सकता हैl
संजीदा शेख ने आमिर अली से तलाक ले लिया है
संजीदा शेख को एक बेटी भी हैl उन्होंने आमिर अली से तलाक ले लिया हैl वह एक बार फिर अपने करियर पर फोकस कर रही हैंl इसके चलते फैंस भी उन्हें पर्दे पर देखने के लिए आतुर हैं।