Ram Mandir Bhumi Pujan: रामायण के हनुमान ने 108 दीप जलाकर किया भूमि पूजन का स्वागत
Ram Mandir Bhumi Pujan अभिनेता विक्रम मस्तल ने अयोध्या राम मंदिर के लिए मध्य प्रदेश में अपने गांव सल्कनपुर में दीप जलाए और प्रार्थना की।
नई दिल्ली, जेएनएन। प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में आज दिवाली मनाई जा रही है। आख़िरकार कई सदियों के इंतज़ार के बाद अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर उनके भव्य मंदिर के निर्माण की शुरुआत हुई है। पूरा देश ख़ुशियों के दीप जलाकर जश्न मना रहा है। ऐसे में आनंद सागर की रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले कलाकार विक्रम मस्तल के लिए तो आज का दिन बेहद ख़ास है। उन्होंने 108 दीप जलाकर अपनी ख़ुशी जताई।
अभिनेता विक्रम मस्तल ने अयोध्या राम मंदिर के लिए मध्य प्रदेश में अपने गांव सल्कनपुर में दीप जलाए और प्रार्थना की। बहुत कम लोग हैं, जिन्होंने सहजता के साथ भगवान हनुमान की भूमिका निभाई और विक्रम उनमें से एक हैं। श्री राम मंदिर भूमि पूजन के उत्साह और उत्सुकता के बारे में बात करते हुए, विक्रम ने कहा, "मैं बचपन से भगवान राम और भगवान हनुमान जी से मंत्रमुग्ध हूं। मेरा सपना साकार हुआ था जब मुझे भगवान हनुमान की भूमिका निभाने का अवसर मिला। इस शानदार दिन पर मैंने प्रार्थना की और हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ किया। मैंने 108 दीप जलाए क्योंकि यह शुभ माना जाता है और इस दौरान भगवान राम की पूजा की जाती है। 5 अगस्त एक ऐसा दिन है, जिसका हम सभी को इंतजार था।”
यह भी देखें: PM मोदी ने शुभ मुहूर्त में किया राम मंदिर का भूमिपूजन, देखें Full Video
हनुमार के रोल के लिए विक्रम मस्तल ने काफ़ी मेहनत की थी। उन्होंने कई किलो अपना वज़न बढ़ाया था। एक बातचीत में विक्रम ने बताया था कि इसके लिए उनकी प्रोड्यूसर ने काफ़ी मदद की थी। विक्रम ने कहा था- "आनंद जी ने ये सुनिश्चित किया कि मैं 6 महीने में हनुमान जैसा दिखने लगूं। उनका प्रोत्साहन और अपने काम के लिए उनकी लगन ने मुझे भी बॉडी बनाने के लिए प्रेरित किया और हनुमान का किरदार करने के लिए मेरा वजन 76 किलो से 101 किलो हो गया।"
'रामायण- कथा वचनों और आदर्शों की' हर शाम 7.30 बजे और अगले दिन सुबह 9 .30 बजे दंगल टीवी पर प्रसारित की जा रही है। यह रामायण, रामानंद सागर की रामायण का रीमेक है, जिसमें गुरमीत चौधरी ने राम और देबिना बनर्जी ने सीता के किरदार निभाये थे। इसका पहला प्रसारण 2008 में हुआ था।