पर्ल वी पुरी केस: झूठ नहीं बोल रही बेटी, फोटो देखकर पहचान गई थी- पीड़िता के पिता का बयान

नाबालिग के पिता का कहना है कि उनकी बच्ची ने तस्वीर देखते ही पहचान लिया था और आरोपी का नाम रघबीर बताया था जो कि एक सीरियल में पर्ल के किरदार का नाम था। उनका कहना था कि वो कोई टीवी सीरियल नहीं देखते हैं इसलिए नहीं पहचान पाए।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:31 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:31 AM (IST)
पर्ल वी पुरी केस: झूठ नहीं बोल रही बेटी, फोटो देखकर पहचान गई थी- पीड़िता के पिता का बयान
Image Source: Pearl V Puri Social Media Account

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर पर्ल वी पुरी के नाबालिग से दुष्कर्म मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। एक्टर को पुलिस ने 4 जून को गिरफ्तार किया था फिलहाल उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी और वो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। हाल ही में पीड़िता की मां ने सामने आकर पर्ल को बेकसूर बताया था और कहा था उनकी आपसी लड़ाई की वजह से बच्ची का पिता पर्ल को फंसा रहा है। अब पीड़िता के पिता ने भी अपनी बात रखी है।

पीड़िता के पिता ने ये कहा..

नाबालिग के पिता का कहना है कि उनकी बच्ची ने तस्वीर देखते ही पहचान लिया था और आरोपी का नाम 'रघबीर' बताया था जो कि एक सीरियल में पर्ल के किरदार का नाम था। उनका कहना था कि वो कोई टीवी सीरियल नहीं देखते हैं इसलिए वह रघबीर को नहीं पहचान पाए। ना ही उन्हें यह पता था कि किसी एक्टर का ऑनस्क्रीन नाम रघबीर है। जांच में पता चला कि रघबीर नामक कैरेक्टर पर्ल वी पुरी ने निभाया था।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Pearl V Puri (@pearlvpuri)

पीड़िता ने पिता को बताया हुआ है कुछ गलत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वकील ने पीड़िता के पिता की तरफ से जारी किया है, जिसमें आगे लिखा है, 'पीड़िता पांच महीनों तक अपनी मां की कस्टडी में थी और इस दौरान बच्ची का पिता के साथ कोई संपर्क नहीं था। एक दिन पीड़िता के पिता जब स्कूल में उसकी फीस जमा करने गए तो वह भागी हुई पिता के पास आई और कहा कि उसे डर लग रहा है और वह उनके साथ जाना चाहती है। पीड़िता के चेहरे पर डर के भाव देखकर पिता उसे अपने साथ घर ले आए। घर पहुंचने पर बच्ची ने पूरा हादसा बताया। पिता ने तुरंत पुलिस को बुलाया और बच्ची की मेडिकल जांच के बाद कंफर्म किया कि पीड़िता बच्ची सच बोल रही है। उसका मोलेस्टेशन किया गया है।'

chat bot
आपका साथी