Nupur Alankar के जीजा तालिबानियों के अफगानिस्तान में फंसे, 38 दिन से नहीं मिल रहा कोई सुराग, पढ़ें पूरी खबर

नूपुर अलंकार के जीजा के अलावा और भी कई लोग अफगानिस्तान में तालिबान राज आने के कारण फंसे हुए हैl भारत सरकार ने कई नागरिकों को सकुशल बचाकर वापस लाने में सफलता पाई हैl हालांकि अभी भी कई लोग फंसे हो सकते हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:16 AM (IST)
Nupur Alankar के जीजा तालिबानियों के अफगानिस्तान में फंसे, 38 दिन से नहीं मिल रहा कोई सुराग, पढ़ें पूरी खबर
नूपुर अलंकार अभिनेत्री और टीवी कलाकार हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl अभिनेत्री नूपुर अलंकार और उनकी बहन जिज्ञासा के लिए हर मिनट कठिन चुनौती लेकर सामने आ रहा हैl नूपुर अलंकार के जीजा जी अफगानिस्तान में थे, जब तालिबान ने देश पर कब्जा कर लिया, तब से वह अभी तक लापता हैl आज 38 दिन हो गए हैं, जब नूपुर के परिवार ने उनसे बात की थीl

इस बारे में बताते हुए नूपुर अलंकार ने ई टाइम्स से कहा, 'हमारी उनसे बात 19 अगस्त को हुई थी, लेकिन तब से हम उनके संपर्क में नहीं आ पा रहे हैl हम बस प्रार्थना कर रहे हैं कि वह सकुशल लौट आएl हर मिनट हमारे दिमाग में उनके ख्याल आते रहते हैंl हम यह नहीं जान पा रहे हैं कि वह कहां है और कैसे हैंl हमने पता नहीं हर दिन कितनी बार उन्हें कॉल किया हैl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Nupur Alankar (@nupuralankar)

जिज्ञासा ने अपने घर में वरिष्ठ अभिनेत्री सविता बजाज को जगह दे रखी है जो अस्पताल से हाल ही में डिस्चार्ज हुई हैl अब नूपुर भी जिज्ञासा के साथ रह रही हैं ताकि वह उनकी सहायता और समर्थन कर सकेंl नूपुर से अगस्त में भी बात हुई थीl तब उन्होंने बताया था कि नूपुर के जीजा जी लापता हैl नूपुर अलंकार के लिए सोशल मीडिया पर लोग लगातार प्रार्थना कर रहे हैंl नूपुर अलंकार अभिनेत्री और टीवी कलाकार हैl उन्होंने कई शो में काम किया हैl उनकी भूमिकायें काफी पसंद की जाती हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl नूपुर अलंकार ने भागे रे मन, स्वरागिनी, दीया और बाती हम जैसे शो में काम किया है।

नूपुर अलंकार के जीजा अलावा और भी कई लोग अफगानिस्तान में तालिबान राज आने के कारण फंसे हुए हैl भारत सरकार ने कई नागरिकों को सकुशल बचाकर वापस लाने में सफलता पाई हैl हालांकि, अभी भी कई लोग फंसे हो सकते हैl

chat bot
आपका साथी