नकुल मेहता के 2 महीने के बेटे की हुई सर्जरी, पत्नी जानकी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

जानकी ने अपने बेटे सूफी के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने बेहद ही इमोशनल नोट लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि दो महीने के बेटे की सर्जरी करवाना और उसके लिए उसे तैयार करना उनके लिए कितना मुश्किल था।

By Pratiksha RanawatEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 02:43 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 02:43 PM (IST)
नकुल मेहता के 2 महीने के बेटे की हुई सर्जरी, पत्नी जानकी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
बेटे सूफी के साथ नकुल मेहता, फोटो साभार: Instagram

 नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविजन अभिनेता नकुल मेहता और पत्नी जानकी पारेख इसी साल फरवरी में ही पहली बार पैरेंट्स बने हैं। माता- पिता बनने के बाद जानकी और नकुल दोनों ही बेहद खुश हैं। लेकिन ये दोनों ही हाल ही में एक बेहद कठिन समय से गुजरे हैं। जब इन्हें अपने 2 महीने के बेटे की सर्जरी करवाना पड़ी। इस बारे में जानकी ने ही सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट के जरिए फैंस को बताया है।

जानकी ने अपने बेटे सूफी के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने बेहद ही इमोशनल नोट लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि दो महीने के बेटे की सर्जरी करवाना और उसके लिए उसे तैयार करना उनके लिए कितना मुश्किल था। इस सर्जरी के लिए जानकी को अपने बेटे को सात घंटे बिना दूध पिलाए रखना था। ऐसा करना उनके लिए बहुत मुश्किल था।

जानकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'तीन हफ्ते पहले, हमारे छोटे से सूफी को बायलेट्रल इन्गुइनल हर्निया की समस्या हुई। डॉक्टर्स के मुताबिक, हमें इनकी जल्द से जल्द सर्जरी करानी थी। यह शिशू में एक जनरल और सुरक्षित सर्जरी होती है, लेकिन बेटे को इतनी कम उम्र में ऐनेस्थिसिया दिया जाएगा, जिसके बारे में सोचकर मेरा दिल टूट गया। जिस दिन मुझे इस बारे में जानकारी मिली, मैं खुद को रोने से रोक नहीं पा रही थी।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Jankee Parekh Mehta (@jank_ee)

आगे जानकी ने लिखा, 'मेरी अगली तीन रातें बेटे को सर्जरी के लिए तैयार करने में लगीं। मुझे चिंता इस बात की हो रही थी कि बेटे को इतनी कम उम्र में सर्जरी से चार घंटे पहले और दो घंटे बाद बिना कुछ पिए रहना पड़ेगा, उन्हें ऐनेस्थिसिया लगेगा। सर्जरी के दिन तक मैं उन्हें रात में तीन बजे उठाती थी, फीड करती थी और यह सुनिश्चित करती थी कि वह अगले चार से साढ़े चार घंटे सोकर न उठें। और अगर उठते हैं तो मुझे उन्हें फीड तुरंत नहीं कराना है।'

आगे पोस्ट में जानकी ने लिखा, 'मेरे दिमाग में सर्जरी की प्लानिंग चल रही थी, जिससे बेटे की बॉडी उस प्रक्रिया के मुताबिक बैठ जाए, वह उठे नहीं और दूध के लिए रोए नहीं। इसके अलावा मैं उससे बात करती रहती थी, कहती थी कि वह उस दिन देर तक सोएगा, हम दोनों को इससे बाहर आना होगा। वह मेरे चेहरे को देखता रहता था और मुझे ध्यान से सुनता रहता था, शायद, मैंने तो यही सोचा।

जानकी ने आगे ये भी बताया कि उन्होंने बेटे को कैसे तायर किया। उन्होंने लिखा, 'जब सूफी दो महीने के पूरे हो गए थे, उस दिन उनकी सर्जरी हुई। हम लोगों ने जैसे सूफी के लिए सर्जरी के तहत चीजें प्लान की थीं, उन्होंने उसी तरह बिहेव किया। वह सोते रहे जब तक मैंने उन्हें सर्जन के हाथों में नहीं सौंप दिया। सर्जरी के बाद जब वह उठे तो मैं केवल उनसे यही बात कर रही थी कि उन्होंने कितना अच्छा किया। बस अब उन्हें दूध के लिए और थोड़ा वक्त इंतजार करने की जरूरत है। मैं चौंक गई थी यह देखकर कि जिस लड़के को हर दो घंटे में दूध चाहिए होता है, वह सात घंटे बिना दूध के रहा।'

'दूध पीने के बाद जो उसके चेहरे पर मुस्कुराहट होती है, वह प्राइसलेस होती है। बेबीज वह कई चीजें करने में सक्षम होते हैं, जिनके बारे में हम सोचते हैं कि वे नहीं कर पाएंगे। वे सब समझते हैं जो भी हम बातचीत में उनसे कहते हैं या महसूस कराते हैं। मैं यकीन रखती हूं कि सूफी संग मेरी लंबी बातचीत काम आई हैं, एग्जाम पास कराने के लिए जो हमने उन्हें तैयारियां कराई थीं, वह सक्सेसफुल हुई हैं। हम अपने बच्चों को बेस्ट गिफ्ट दे सकते हैं, उन्हें खुश और फियरलेस महसूस कराकर, उन चैलेंजेज के लिए जो जिंदगी में उनके सामने आने वाले होते हैं।'

बता दें कि इश्कबाज फेम एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख सात साल बाद माता- पिता बने हैं। दोनों ने ये गुडन्यूज सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी। बेटे सूफी के जन्म के बाद दोनों बेहद खुश भी हैं और सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं।

बेटी नीसा देवगन के 18वें जन्मदिन पर भावुक हुईं काजोल, जन्म को बताया ज़िंदगी का सबसे बड़ा इम्तिहान

chat bot
आपका साथी