Coronavirus Lockdown के बीच नहीं रुकेगा रोडीज का ऑडिशन, जानिए पूरी डिटेल

Coronavirus Lockdown शो के ऑडिशन लॉकडाउन के दौरान भी होंगे। हालांकि इसके लिए आपको बाहर नहीं जाना होगा। बल्कि घर बैठे मोबाइल से आप इसका ऑडिशन दे सकते हैं।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2020 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2020 07:53 PM (IST)
Coronavirus Lockdown के बीच नहीं रुकेगा रोडीज का ऑडिशन, जानिए पूरी डिटेल
Coronavirus Lockdown के बीच नहीं रुकेगा रोडीज का ऑडिशन, जानिए पूरी डिटेल

 नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त टीवी शोज़ की शूटिंग बंद है। ऐसे में कई चैनल्स पर पुराने और फेमस शोज़ की वापसी हो रही है। हालांकि, इन सबके बीच अपने एडवेंचर के लिए पहचाने जाने  वाला शो रोडीज़ नहीं रुकने वाला है। इस शो के ऑडिशन लॉकडाउन के दौरान भी होंगे। हालांकि, इसके लिए आपको घर से बाहर नहीं जाना होगा। बल्कि घर बैठे मोबाइल से आप इसका ऑडिशन दे सकते हैं और देख भी सकते हैं।

सोशल मीडिया पर होंगे ऑडिशन

शो के 17वें सीज़न के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए लाइव सोशल मीडिया पर ऑडिशन लिए जाएंगे। मोबाइल फोन से आप कोरोना वायरस के बीच रोडीज शो का हिस्सा बन सकते हैं। इसमें आप अपने फोन से भाग ले सकते हैं। इसके साथ प्रतिभागी अपने पसंदीदा सेलेब्स के साथ लाइव भी जा सकते हैं। यह प्रोग्राम एमटीवी पर के रोडीज फेसबुक पेज पर इसका लाइव चलेगा। इसकी शुरुआत 27 अप्रैल यानी सोमवार से होगी। हालांकि, किसी एक प्रतिभागी को ही शो में भाग लेने का मौका मिलेगा। 

इसके लॉन्च पर शो के जज रणविजय सिंह कहते हैं, 'रोडीज की शुरुआत से ही ऐसी कई चीजें पहली बार हुई, जिसका श्रेय इसको मिलना चाहिए। अब वर्चुअल जाना, इस सफर का यूनिक पहलू है। यह चीज़ इस रियलिटी शो के रेपो के बारे में बताती है। इस वक्त जब शोसल डस्टेंसिंग हमारे जीवन का हिस्सा बन चुकी है। इस वक्त रोडीज लाइव ऑडिशन एक अच्छा प्रयास है।'

 

View this post on Instagram

The online auditions start today! First time ever! You get a chance to audition for #roadies from home!! See you guys !! Best of luck! Styled by- @bidishakohli

A post shared by Rannvijay (@rannvijaysingha) on Apr 27, 2020 at 2:23am PDT

वहीं, शो की दूसरी जज नेहा धूपिया ने कहा, 'सोशल मीडिया को आप इस दौर में नकार नहीं सकते। इस लॉकडाउन के वक्त जब हम अपने फोन से चिपके हुए हैं, रोडीज़ डिजिटल प्लेटफॉर्म आना सबसे अच्छा तरीका है। इससे युवा से जुड़ा भी जा सकता है।' 

 

View this post on Instagram

For the first time ever ... we are doing auditions live... from our living room to yours... here’s your golden ticket to be a part of the revolution!!! 👊👊👊 starts 27 th April ... register 👉 https://bit.ly/2S2cwRC @mtvroadies @mtvindia ... #swipeleft #aslisquad #gangneha #stayhomestaysafe 📸 @thememoryalbum_

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on Apr 25, 2020 at 4:53am PDT

वूट पर भेजनी होगी एंट्री

इस शो में भाग लेने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट के जरिए एंट्री भेजनी होगी। इसके बाद इन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिसके बाद लाइव इन प्रतिभागियों को टॉस्क और चैलेंच दिए जाएंगे। इसमें से एक प्रतिभागी का चयन शो के लिए किया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी