KBC 12 Update : अमिताभ बच्चन ने पूछा दिशा पटानी से जुड़ा ये सवाल, कंटेस्टेंट को लेनी पड़ी लाइफलाइन, क्या आपको पता है सही जवाब

खेल की शुरुआत शीतल ने बहुत ही समझादी के साथ की लेकिन एक सवाल पर आकर वह अटक गईं। खेल के दौरान महानायक अमिताभ ने उनसे बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी से जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा। इस सवाल का सही उत्तर शीतल नहीं जानती थीं।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 09:08 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:08 AM (IST)
KBC 12 Update : अमिताभ बच्चन ने पूछा दिशा पटानी से जुड़ा ये सवाल, कंटेस्टेंट को लेनी पड़ी लाइफलाइन, क्या आपको पता है सही जवाब
KBC 12 Updates Amitabh Bachchan Ask Question Related To Actress Related Disha Patani Contestant Use Lifeline

नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati 12 : 'कौन बनेगा करोड़पति-12' के कल यानी 1 दिसंबर के एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला राजस्थान की शीतल राठोड़ को। पेशे से शीतल एक रेडियो जॉकी हैं। कंटेस्टेंट शीतल ने हमेशा से ही एक  लाइब्रेरियन बनने का सपना देखा है। खेल की शुरुआत शीतल ने बहुत ही समझादी के साथ की लेकिन एक सवाल पर आकर वह अटक गईं। खेल के दौरान महानायक अमिताभ ने उनसे बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी से जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा। इस सवाल का सही उत्तर शीतल नहीं जानती थीं, जिसकी वजह से उन्हें लाइफ लाइन का इस्तेमाल करना पड़ा। कंटेस्टेंट ने इसके लिए लाइफलाइन Ask The Expert का इस्तेमाल किया। आइए जानते हैं क्या था दिशा पटानी से जुड़ा वो सवाल...

जानिए क्या था प्रश्न-

इनमें से किस एक्ट्रेस ने एक खिलाड़ी की बायोपिक से बॉलीवुड डेब्यू किया था?

1. सारा अली खान

2. दिशा पाटनी

3. कियारा आडवाणी

4. भूमि पेडनेकर

सवाल का सही जवाब- दिशा पाटनी

इसके बाद लाइफलाइन के जरिए सही उत्तर मिलते ही शीतल ने गेम को आगे बढ़ाया। 6 लाख, 40 हजार रुपए जीतने के बाद खेल आगे बढ़ता उससे पहले ही समय समाप्ति का हूटर बज गया। इसी के चलते खेल को उसी जगह रोकना पड़ा। आज यानी बुधवार के एपिसोड में भी शीतल हॉटसीट पर नजर आएंगी।

वहीं सोमवार के एपिसोड की बात करें तो हफ्ते के पहले दिन के एपिसोड में कंटेस्टेंट रुचिका हॉट सीट पर बैठीं। रुचिका ने केबीसी के पहले ही सवाल पर लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था। रुचिका से अमिताभ बच्चन ने अपनी ही सुपरहिट फिल्म 'शोले' से जुड़ा पहला सवाल पूछा था, लेकिन उन्हें इसका जवाब नहीं पता था। रुचिका से जो सवाल पूछा था वह ये था कि शोले फिल्म में किसने अंग्रेजों के जमाने के जेलर की भूमिका निभाई थी?

A. इफ्तिखार

B. ए के हंगल

C. असरानी

D. जगदीप

उत्तर: C. असरानी

chat bot
आपका साथी