इससे पहले नहीं देखा होगा 'चंद्रमुखी चौटाला' का ऐसा बोल्ड अवतार, बिकिनी पहनकर समंदर में लगाई आग

एफआईआर की मैडम चंद्रमुखी चौटाला कविता कौशिक सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज के लिए काफी पॉपुलर हैं। इस बार तो अपने वीडियो से कविता ने फैंस के होश ही उड़ा दिए। उनका टोंड फिगर और परफेक्ट बॉडी देख सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट की बाढ़ आ गई।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 03:09 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 03:09 PM (IST)
इससे पहले नहीं देखा होगा 'चंद्रमुखी चौटाला' का ऐसा बोल्ड अवतार, बिकिनी पहनकर समंदर में लगाई आग
Image Source: Kavita Kaushik Social Media Page

नई जिल्ली, जेएनएन। एफआईआर की मैडम 'चंद्रमुखी चौटाला' कविता कौशिक सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज के लिए काफी पॉपुलर हैं। वो अक्सर अपने फैंस को खुद को फिट रखने के लिए योगा और एक्सरसाइज बताती रहती हैं। इस बार तो अपने वीडियो से कविता ने फैंस के होश ही उड़ा दिए। उनका टोंड फिगर और परफेक्ट बॉडी देख सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट की बाढ़ आ गई।

कविता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो बिकिनी में बैठी हैं और अचानक ही नेट हटाकर कहतीं हैं लेटस् गो...। इस वीडियो के कैप्शन में कविता ने लिखा.. क्योंकि आज सनडे है..। पोस्ट देख फैंस कविता की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने उन्हें उम्र को लेकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि इस उम्र में ये सब क्यों कर रहीं हो? 

View this post on Instagram

A post shared by Kavita Kaushik (@ikavitakaushik)

बता दें कि पिछले दिनों कविता ने सोशल मीडिया पर कुछ योगासन सीखाते हुए वीडियो शेयर किया था। कविता ने लोगों को परफेक्ट तरीके से हैडस्टैंड कैसे करें ये बताया था। लोगों ने भी फॉलो किया और इस पोस्ट पर कविता को काफी रिएक्शन मिले।  

View this post on Instagram

A post shared by Kavita Kaushik (@ikavitakaushik)

पिछले दिनों कविता कौशिक ये कह कर खबरों में छा गईं कि उन्हें बच्चे नहीं चाहिए। हालांकि इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि, 'मेरे पास एक कुत्ता और एक बिल्ली है। यही मेरा परिवार है। इस ज्यादा आबादी वाले देश में बच्चा पैदा करने की मेरी कोई भी ख्वाहिश नहीं है। उन्होंने कहा, मैं बच्चे के साथ गलत नहीं करना चाहती।

View this post on Instagram

A post shared by Kavita Kaushik (@ikavitakaushik)

कविता ने आगे कहा,'अगर 40 की उम्र में मैं मां बनती हूं, तो जब तक मेरा बच्चा 20 साल का होगा उस वक्त तक हम बूढ़े हो गए होंगे। मैं नहीं चाहती कि 20 साल की उम्र में हमारा बच्चा अपने बूढ़े माता-पिता ख्याल रखे। उन्होंने कहा, हम दुनिया को एक अच्छी  जगह बनाना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि हमारा बच्चा इस भीड़भाड़ वाले शहर में बड़ा हो। इसके बाद हम उसे संघर्ष करने के लिए छोड़ दें।'

chat bot
आपका साथी