KBC ने पूरे किए 1000 एपिसोड, 21 सालों के सफर पर रो पड़े अमिताभ बच्चन, बोले- जैसे पूरी दुनिया बदल गई

21 साल का लंबा सफर और एक हजार एपिसोड के पूरे होने पर अमिताभ बच्चन इमोशनल हो कर रो दिए। सोनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमें श्वेता बिग बी से पूछती हैं पापा आपको कैसा लग रहा है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:14 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:14 AM (IST)
KBC ने पूरे किए 1000 एपिसोड, 21 सालों के सफर पर रो पड़े अमिताभ बच्चन, बोले- जैसे पूरी दुनिया बदल गई
Image Source: Sony entertainment Official Page insta

नई दिल्ली, जेएनएन। 'कौन बनेगा करोड़पति' का हर सीजन हिट है। अमिताभ बच्चन ने अपने जुदा अंदाज से इस शो की सफलता में चार चांद लगा दिए हैं। 21 सालों से चले आ रहे इस गेम शो ने दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। केबीसी ने हाल ही में अपने 1000 एपिसोड पूरे किए हैं। इस मौके पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा केबीसी के सेट पर पहुंचीं। दोनों ने हॉट सीट पर बैठकर बिग बी के सवालों का जवाब भी दिया।

इमोशनल हुए अमिताभ

21 साल का लंबा सफर और एक हजार एपिसोड के पूरे होने पर अमिताभ बच्चन इमोशनल हो कर रो दिए। सोनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमें श्वेता, बिग बी से पूछती हैं, 'पापा मैं पूछना चाहती हूं कि यह एक हजारवां एपिसोड है तो आपको कैसा लग रहा है?' अमिताभ कहते हैं, 'ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया बदल गई।'

कैसा रहा अभी तक का सफर

इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनी ने अपने ऑफिशियल पेज पर कैप्शन दिया है 'चेहरे की मुस्कान, आंखों में खुशी के आंसू, ढेर सारे ज्ञान और आप सभी के प्यार के साथ केबीसी पूरे कर रहा है अपने 1 हजार एपिसोड, इस हसीन पल में भावुक हुए अमिताभ बच्चन सर। देखिए इस पूरी जर्नी की एक झलक, इस पूरे एपिसोड को देखना मत भूलिएगा। कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार एपिसोड में, इस शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर।'

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

‘खेल अभी खेल खत्म नहीं हुआ’

इस वीडियो में पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाठे के साथ-साथ पहली महिला करोड़पति को भी दिखाया गया है। बताया गया है कि कैसे साल 2000 में 3 जुलाई को शुरू हुआ ये शो आज लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। वीडियो में शो के कई खास पलों को दिखाया गया जब पहली बार जूनियर करोड़पति बने। वीडियो के आखिर में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि '…खेल को आगे बढ़ाते हैं... क्योंकि खेल अभी खेल खत्म नहीं हुआ है… है कि नहीं।'

chat bot
आपका साथी