KBC: कांग्रेस से जुड़े 12.50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई शिवानी, आप शायद जानते होंगे जवाब!

Kaun Banega Crorepati शुक्रवार को प्रसारित हुए एपिसोड में शिवानी संकपाल हॉट सीट पर पहुंचीं जहां उन्होंने कई सवालों का सही जवाब दिया। शिवानी शो में काफी अच्छा खेल रही थीं और 12.50 लाख रुपये के सवाल तक पहुंच गई थीं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 11:19 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 02:02 PM (IST)
KBC: कांग्रेस से जुड़े 12.50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई शिवानी, आप शायद जानते होंगे जवाब!
कौन बनेगा करोड़पति कंटेस्टेंट शिवानी संकपाल (फोटो- इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली, जेएनएन। कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन में भी लगातार कंटेस्टेंट लाखों रुपये जीतकर घर लौट रहे हैं। कई बार तो कंटेस्टेंट आसानी से सवाल का जवाब दे देते हैं, लेकिन कई बार किसी सवाल में अटक जाते हैं और उनके आगे का सफर या तो खत्म हो जाता है या फिर मुश्किल हो जाता है। शुक्रवार को प्रसारित हुए एपिसोड में शिवानी संकपाल हॉट सीट पर पहुंचीं, जहां उन्होंने आत्म विश्वास के साथ अमिताभ बच्चन की ओर से पूछे गए कई सवालों का सही जवाब दिया। शिवानी शो में काफी अच्छा खेल रही थीं और 12.50 लाख रुपये के सवाल तक पहुंच गई थीं।

हालांकि, 12.50 लाख रुपये का सवाल ऐसा था कि शिवानी का सफर वहीं खत्म हो गया। शिवानी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला किया। इसी के साथ शिवानी 6.50 लाख रुपये जीतने में कामयाब रहीं। शिवानी ने पहले 3 लाख 20 हजार रुपये के सवाल पर अपनी दो हेल्पलाइन इस्तेमाल कर ली थी, जिसके बाद 12.50 लाख के सवाल तक आते वक्त उनकी सभी हेल्पलाइन खत्म हो गई थी। इसके बाद जब उनसे कांग्रेस से जुड़ा एक सवाल पूछा गया तो वो उसका जवाब नहीं दे पाईं। जानें क्या था वो सवाल...

 

View this post on Instagram

Congratulations SHIVANI SANKPAL for winning ₹6,40,000 on #KBC12. Keep watching #KBC12 Mon- Fri 9 PM only on Sony TV. @amitabhbachchan @spnstudionext

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on Oct 30, 2020 at 10:30pm PDT

सवाल- इनमें देश के कौन-से राष्ट्रपति ने कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार नहीं संभाला? इस सवाल के ऑप्शन में शंकर दयाल शर्मा, नीलम संजीवा रेड्डी, राजेंद्र प्रसाद और सर्वपल्ली राधाकृष्णनन थे। जिसका सही जवाब है सर्वपल्ली राधाकृष्णनन।

बता दें कि शिवानी संकपाल डिलाइन इंजीनियर हैं और पुणे की रहने वाली हैं। पिछले 2 सालों से वह बतौर जूनियर डिजाइन इंजीनियर काम कर रही हैं। 3.20 लाख के जिस सवाल पर शिवानी ने दो लाइफलाइन इस्तेमाल की थी, वो सवाल था एशियन गेम्स 2022 को कौनसी सिटी होस्ट करेगी? जिसका सही जवाब है- Hangzhou। इससे पहले शिवानी ने 5000 के सवाल पर अपनी पहली लाइफलाइन खोई थी।

chat bot
आपका साथी