Kasautii Zindagii Kay: पार्थ समथान के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद इन स्टार्स ने करवाया टेस्ट, ये रही रिपोर्ट

Kasautii Zindagii Kay पार्थ के पॉजिटिव आने के बाद अब एक्टर के साथ काम करवाने एक्टर्स भी अपना कोविड-19 टेस्ट करवा रहे हैं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 09:12 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 10:19 AM (IST)
Kasautii Zindagii Kay: पार्थ समथान के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद इन स्टार्स ने करवाया टेस्ट, ये रही रिपोर्ट
Kasautii Zindagii Kay: पार्थ समथान के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद इन स्टार्स ने करवाया टेस्ट, ये रही रिपोर्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के लीड एक्टर पार्थ समथान का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सीरियल की शूटिंग बंद हो गई है। पार्थ के पॉजिटिव आने के बाद अब एक्टर के साथ काम करवाने एक्टर्स भी अपना कोविड-19 टेस्ट करवा रहे हैं और अच्छी बात ये है कि इन एक्टर्स में अभी तक कोई भी पॉजिटिव नहीं आया है। एक्टर के संक्रमित होने के बाद करण पटेल, आमना शरीफ, शुभावी चोकसे और पूजा बनर्जी ने अपना टेस्ट करवाया है और उनके टेस्ट नेगेटिव आए हैं।  

सीरियल में निवेदिता बासु का किरदार निभाने वाली पूजा बनर्जी ने भी टेस्ट करवाया है और उनका टेस्ट नेगेटिव आया है। पूजा की टीम की ओर से कहा गया है कि पूजा बनर्जी का टेस्ट नेगेटिव आया है और वो अब सेफ हैं और उन्होंने सभी से सुरक्षित रहने की अपील की है।

वहीं, करण पटेल ने भी अपने परिवार के साथ टेस्ट करवा लिया है और उनके टेस्ट नेगेटिव आए हैं। हालांकि, करण ने पार्थ के साथ एक भी सीन शूट नहीं किया था और वो पार्थ के संपर्क में भी नहीं आए थे, लेकिन उन्होंने एहतियात बरतते हुए टेस्ट करवा लिया है। वैसे एक्टर ने तीन दिन शूट किया था और उनका एक भी सीन पार्थ के साथ नहीं था।

वहीं, पार्थ ने अपने संक्रमित होने पर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दे दी थी। उन्होंने संक्रमित होने की जानकारी देते हुए लिखा- 'मुझे हल्के लक्षण थे और मैंने खुद का टेस्ट करवाया। और हां मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है... इसलिए मैं आग्रह करुंगा, जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे साथ संपर्क में आए हैं, उन्हें अपना टेस्ट कराना चाहिए। मैं BMC के संपर्क में हूं और डॉक्टरों के मार्गदर्शन पर सेल्फ-आइसोलेशन में हूं और मैं सभी के समर्थन के लिए आभारी हूं। कृपया सुरक्षित रहें और देखभाल करें।' 

chat bot
आपका साथी