The Kapil Sharma Show को इसलिए किय गया था बंद, कॉमेडिन ने अब किया बड़ा खुलासा

कपिल ने बताया कि यह पहली बार 2015 में हुआ था। मुझे तब ज्यादा जानकारी नहीं थी मैं उस समय यूएस में था। मैं एक डॉक्टर से मिला और मुझे बहुत दर्द हो रहा था इसलिए डॉक्टर ने मुझे एपिड्यूरल दिया। मुझे दर्द से राहत तो मिली लेकिन...

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:55 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:55 AM (IST)
The Kapil Sharma Show को इसलिए किय गया था बंद, कॉमेडिन ने अब किया बड़ा खुलासा
Image Source: Kapil Sharma Show Insta Page

नई दिल्ली, जेएनएन। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने एक नए वीडियो में अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में खुलासा किया है। उस समय को याद करते हुए जब उनके बैक पेन ने उन्हें अपने शो, द कपिल शर्मा शो को बंद करने के लिए मजबूर कर दिया था। कपिल का कहना है कि उस समय वो काफी असहाय महसूस करते थे।

स्पाइन पेन के बारे में बोले कपिल 

कपिल ने बताया कि, 'यह पहली बार 2015 में हुआ था। मुझे तब ज्यादा जानकारी नहीं थी, मैं उस समय यूएस में था। मैं एक डॉक्टर से मिला और मुझे बहुत दर्द हो रहा था, इसलिए डॉक्टर ने मुझे एपिड्यूरल दिया। मुझे दर्द से राहत तो मिली लेकिन समस्या की जड़ जस की तस बनी रही। इस साल जनवरी में मैंने फिर इसका सामना किया।'

वर्ल्ड स्पाइन डे पर कही ये बात

शनिवार को वर्ल्ड स्पाइन डे के मौके पर एक वीडियो में कपिल ने अपनी बातें कहीं। कपिल शर्मा ने लोगों से कहा,'स्पाइन की बात यह है कि यह हर चीज का मूल है। रीढ़ की हड्डी में कोई भी समस्या होने का मतलब है कि सब कुछ ठप हो जाता है। मेरी कई योजनाएं थीं, मुझे अपनी चोट के कारण अपना शो ऑफ एयर रोकना पड़ा।'

किस कदर तकलीफ में थे कपिल शर्मा

इसके बाद कपिल शर्मा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'ऐसे में आपका व्यवहार बदल जाता है, आप चिढ़ जाते हैं क्योंकि आप खुद को असहाय महसूस करते हैं। आप बिस्तर से उठ भी नहीं सकते। फिर आपको यह भी बताया जाता है कि आपका वजन बढ़ सकता है क्योंकि आप अभी बिस्तर पर लेटे हुए हैं। आपको सिर्फ लिक्विड डाइट लेने के लिए कहा जाता है। आप पहले से ही दर्द में हैं और फिर आपको केवल सलाद खाना चाहिए, दर्द दोगुना हो जाता है। मैंने इन सबका सामना किया, बहुत सी चीजों का।' 

chat bot
आपका साथी