Indian Idol 12 को स्क्रिप्टेड कहने वालों को आदित्य नारायण ने सुनाई खरी- खोटी, बोले- 'ये उनकी बीमार मानसिकता...'

हाल ही में आदित्य नारायण ने इस बारे में बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत की है। इस दौरान आदित्य ने शो को स्क्रिप्टेड बताए जाने पर अपनी बात रखी। साथ ही साथ सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को मानसिक रूप से बीमार बताया है।

By Pratiksha RanawatEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:24 AM (IST)
Indian Idol 12 को स्क्रिप्टेड कहने वालों को आदित्य नारायण ने सुनाई खरी- खोटी, बोले- 'ये उनकी बीमार मानसिकता...'
आदित्य नारायण की तस्वीर, फोटो साभार: Instagram

 नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे का सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' इन दोनों लगातार कॉन्ट्रोवर्सी में बना हुआ है। शो को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं कि ये पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है। जिसे लेकर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सिलसिला भी जारी है। ऐसे में अब शो के होस्ट आदित्य नारायण ने इन ट्रोलर्स को जमकर खरी- खोटी सुनाई है।

हाल ही में आदित्य नारायण ने इस बारे में बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत की है। इस दौरान आदित्य ने शो को स्क्रिप्टेड बताए जाने पर अपनी बात रखी। साथ ही साथ सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को मानसिक रूप से कमजोर बताया है। आदित्य ने कहा कि, 'सच कहूं, तो मेरे पास इन ऑनलाइन ट्रोलर्स से कहने के लिए कुछ नहीं है क्योंकि वो कभी भी किसी के बारे में अच्छा नहीं लिखते हैं। यह उनकी बीमार मानसिकता को दर्शाता है।'

आगे आदित्य कहते हैं, 'अगर आपका दिल प्यार से भरा है, तो आप प्यार के बारे में बात करेंगे। अगर आपके अंदर नफरत भरी है, तो आप केवल गंदी बात करेंगे और कुछ नहीं। टेलीविजन के इतिहास में ऐसा कोई शो नहीं हुआ है जो स्क्रिप्टेड ना हो। कोई शो बिना स्क्रिप्ट के नहीं है। इसलिए यदि आप कहते हैं कि शो स्क्रिप्टेड है, तो मैं कहूंगा कि हर शो स्क्रिप्टेड है। हर शो का अपना तरीका होता और वो उसी तरह से चलता है। जब किसी इंसान को लगता है कि शो उसके मुताबिक नहीं चल रहा है, तो वो उसके लिए स्क्रिप्टेड हो जाता है।'

आदित्य ने आगे कहा कि, 'सभी को खुश रखना पॉसिबल नहीं है। हालांकि मैं दर्शकों के द्वारा दिए गए बहुमूल्य फीडबैक पर विचार करता हूं। इंडियन आइडल 12 ऐसा शो है, जो संकट के इस समय में भी इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों के लिए रोजगार पैदा करने में कामयाब रहा है। ये शो तभी सफल होगा, जब लोग इस पर अपना आशीर्वाद बरसा रहे होंगे।'

बता दें कि शो को लेकर स्क्रिप्टेड होने की बातें तब सामने आईं जब शो में अतिथि के रूप में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार पहुंच थे। शो में शामिल होने के बाद अमित ने कई मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया और कहा कि उन्होंने कंटेस्टेंट्स को वैसे ही कमेंट दिए जैसा उन्हें कहा गया था। अमित ने कहा कि मेकर्स ने उन्हें सभी कंटेस्टेंट्स की केवल तारीफ करने के लिए ही कहा था।

chat bot
आपका साथी