Indian Idol 12 के मोहम्मद दानिश बोले- सिंगर को ट्रोल करने वाले म्यूजिक के बारे में कुछ नहीं जानते

दानिश ने शनमुखप्रिया को ट्रोल करने पर कहा हम सभी को दुख होता है अगर हम में से एक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है और हम दूसरे व्यक्ति के आत्मविश्वास को बढ़ाने की पूरी कोशिश करते हैं।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 12:11 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 12:11 PM (IST)
Indian Idol 12 के मोहम्मद दानिश बोले- सिंगर को ट्रोल करने वाले म्यूजिक के बारे में कुछ नहीं जानते
Image Source: Sony TV Page ON Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। सिंगिंग रियालिटी शो इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश इन दिनों छाए हुए हैं। एक तो उन्होंने हाल ही में हिमेश रेशमिया के साथ सॉन्ग 'दगा' में अपनी आवाज दी है दूसरा इस वीकेंड स्पेशल गेस्ट बनकर आने वाले दिग्गज संगीतकार बप्पी लहरी का दानिश को विनर बता देना। हालांकि दानिश को अपने सिंगिंग स्टाइल के चालते सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का भी निशारा बनना पड़ा है। अब इस सिंगर ने ट्रोल्स पर पटलवार किया है।

दानिश ने ट्रोल्स को दिया जवाब

दानिश ने शो में आलोचनाओं का शिकार बन रही शनमुखप्रिया का भी समर्थन किया है। दानिश ने कहा कि शनमुखप्रिया एक बेहतरीन सिंगर हैं और जो लोग हमें ट्रोल करते हैं उन्हें संगीत के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। बता दें कि कुछ हफ्ते पहले आशीष कुलकर्णी के एलिमिनेट हो जाने के बाद एक नया विवाद हो गया था। शो मेकर्स पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने शनमुखप्रिया को बचाने के लिए आशीष को बाहर कर दिया। अब टॉप 6 प्रतिभागियों में से एक मोहम्मद दानिश ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कई सारे बातें सामने रखी हैं।

मेरी जिंदगी बदल गई

दानिश इंडियन आइडल 12 पर अपनी यात्रा को जीवन बदलने वाला बताते हैं और उन्हें मौका देने के लिए निर्माताओं को धन्यवाद देते हैं, 'इंडियन आइडल 12 पर मेरी यात्रा जीवन बदलने वाली रही है। यह मेरे लिए एक बड़ा मील का पत्थर है, मेरा जीवन पूरी तरह से बदल गया है। मुझे इंडियन आइडल 12 ने घर-घर में पहचान दिलाई। मैं शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा कि यह शो मेरे लिए कितना खास है और मैं इस शो का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए निर्माताओं का शुक्रगुजार हूं।'

जो बुराई करते हैं उन्हें म्यूजिक का नहीं पता

दानिश ने शनमुखप्रिया को ट्रोल करने पर कहा, "हम सभी को दुख होता है अगर हम में से एक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है और हम दूसरे व्यक्ति के आत्मविश्वास को बढ़ाने की पूरी कोशिश करते हैं। हम उसे समझाते हैं और वह बहुत बुद्धिमान भी हैं, वह ट्रोलिंग को गंभीरता से नहीं लेती हैं। व्यक्तिगत रूप से, मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर गायकों को ट्रोल करने वाले लोगों को गायन या संगीत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।'

गाना गाना कोई चाय का कप नहीं

दानिश ने आगे रहा- गाना गाना कोई चाय का कप नहीं है कि। मैं भी उस तरह से नहीं गा सकता जैसे वह गाना गाती है। भले ही मैं 10 साल तक ट्रेनिंग लूं। मैं इतना शानदार ढंग से नहीं गा पाऊंगा जिस तरह से वह गाती है। लोग यह नहीं देखते हैं कि उसने एक गीत या एक परफॉर्मेंस के पीछे कितनी मेहनत की होगी। हमारी कोशिश होती है कि हम सभी गायक दर्शकों का दिल जीत सकें।'

chat bot
आपका साथी