Dussehara Special: जब सीरियल 'रामायण' की वजह से बदल गई थी 'राम' अरुण गोविल की जिंदगी

सीरियल रामायण की लोकप्रिया का प्रमाण ये है कि आज भी लोग शो में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल में प्रभु श्रीराम की झलक देखते हैं और दीपिका चिखलिया में माता सीता की। एसी ही एक घटना अरुण गोविल के साथ घटी थी।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 09:16 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 09:16 AM (IST)
Dussehara Special: जब सीरियल 'रामायण' की वजह से बदल गई थी 'राम' अरुण गोविल की जिंदगी
Image Source: Arun Govil Social media page

नई दिल्ली, जेएनएन। आज दशहरा है यानि बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन। आज के दिन भागवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध किया था। इस महापुराण को पहले लॉकडाउन के वक्त एक बार फिर टीवी पर प्रसारित किया गया। इस सीरियल की लोकप्रिया का प्रमाण ये है कि आज भी लोग शो में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल में श्रीराम की झलक देखते हैं और दीपिका चिखलिया में माता सीता की।

अरुण गोविल ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक घटना ने उनका संपूर्ण जीवन ही बदल दिया। अरुण गोविल ने बताया कि कैसे राम का किरदार करने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। लोग सार्वजनिक जगहों पर अरुण को देखते तो उनके पांव छूने लगते और आशीर्वाद मांगते। लोग उनको उनके किरदार से अलग नहीं देख पाते थे।

अपनी पुरानी यादों को याद करते हुए अरुण कहते, 'मुझे याद है एक दिन मैं सेट पर टी-शर्ट पहन कर बैठा हुआ था। एक महिला आई और सेट पर काम करने वाले लोगों से पूछने लगी श्री राम कहां है। वो कह रही कि उसे मुझसे मिलना है उसके गोद में एक बच्चा था। सेट पर काम करने वाले लोगों ने उसे मेरे पास भेज दिया।'

उन्होंने आगे बताया, 'पहले तो वो मुझे पहचान नहीं पाई फिर उसने मुझे कुछ देर तक देखा और रोते हुए अपना बच्चा मेरे कदमों में रख दिया। मैं घबरा गया। मैंने कहा 'आप ये क्या कर रही हैं। छोड़िए मेरे पैरों को।' उसने रोते हुए कहा 'मेरा बेटा बीमार है। ये मर जाएगा आप इसे बचा लीजिए।'

साथ ही अरुण गोविल ने बताया कि, 'मैंने उन्हें हाथ जोड़कर समझाया कि ये मेरे हाथ में नहीं है, मैं कुछ नहीं कर सकता। आप इसे अस्पताल ले जाइए। मैंने उन महिला को कुछ पैसे दिए। मैंने भगवान से उनके बेटे को ठीक करने की प्रार्थना की और फिर समझाया और अस्पताल जाने को कहा।' 

chat bot
आपका साथी